A
Hindi News एजुकेशन छात्र इधर ध्यान दें! CUET PG 2024 के लिए एग्जाम पैटर्न में हुए बड़े बदलाव, जानें क्या-क्या हुआ चेंज

छात्र इधर ध्यान दें! CUET PG 2024 के लिए एग्जाम पैटर्न में हुए बड़े बदलाव, जानें क्या-क्या हुआ चेंज

CUET PG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की तरफ से सीयूईटी पीजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही NTA ने इस साल सीयूईटी पीजी 2024 की परीक्षा में कई बड़े बदलाव भी किए हैं। कैंडिडेट्स नीचे इस खबर के जरिए सभी बदलावों को जान सकते हैं।

CUET PG 2024 के लिए एग्जाम पैटर्न में हुए बड़े बदलाव- India TV Hindi Image Source : FILE CUET PG 2024 के लिए एग्जाम पैटर्न में हुए बड़े बदलाव

CUET PG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (सीयूईटी पीजी 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही, सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा में एजेंसी ने कई बदलाव भी किए हैं। ये बदलाव केवल पेपर कोड के चयन में ही नहीं बल्कि सीयूईटी पीजी के आवेदन शुल्क में वृद्धि, एग्जाम की शिफ्ट की संख्या, परीक्षा की अवधि और एग्जाम सेंटर में भी हुए हैं। 

आवेदन पत्र जो पहले cuet.nta.nic.in पर होस्ट किया गया था, अब एक नई वेबसाइट - pgcuet.samarth.ac.in पर उपलब्ध है। सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क भी बढ़ा दिया गया है.

CUET PG 2024 आवेदन शुल्क 

एनटीए ने पिछले साल की तुलना में सभी श्रेणियों के लिए पंजीकरण शुल्क में 200 रुपये की बढ़ोतरी की है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1,200 रुपये और ओबीसी-एनसीएल/जनरल-ईडब्ल्यूएस के तहत उम्मीदवारों को 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा। पिछले साल अतिरिक्त टेस्ट पेपर के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना पड़ा था। हालाँकि, इस वर्ष उन्हें प्रत्येक अतिरिक्त टेस्ट पेपर के लिए 600 रुपये का भुगतान करना होगा जो वे देना चाहते हैं। दो परीक्षाओं तक के लिए आवेदन करने वाले भारत के बाहर के आवेदकों को अतिरिक्त पेपर के लिए 6,000 रुपये और 2,000 रुपये का भुगतान करना होगा। पहले यह क्रमश: 5,000 रुपये और 1,500 रुपये थी। 

CUET PG 2024 परीक्षा समय और शिफ्ट

पिछले साल इस परीक्षा के लिए छात्रों को कुल 2 घंटे का समय मिला था, जबकि इस साल प्रवेश परीक्षा 1 घंटे 45 मिनट की आयोजित होगी। इस साल एनटीए तीन शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करेगा। पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से 10.45 बजे तक, दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 12:45 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक और तीसरे शिफ्ट की परीक्षा शाम 4:30 बजे से शाम 6:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।

CUET PG 2024 एग्जाम सेंटर 

एनटीए ने भारत में सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा के लिए परीक्षा शहर केंद्रों की संख्या 2023 में 337 से घटाकर 300 कर दी है। भारत के बाहर केंद्रों सहित परीक्षा केंद्र शहरों की कुल संख्या 324 है। उम्मीदवार अपने स्थायी पते या वर्तमान पते के आधार पर अपनी पसंद के दो शहरों का चयन कर सकेंगे।

पेपर मोड 

भाषा और और आचार्य पेपर्स को छोड़कर सीयूईटी पीजी 2024 हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में होगा। एनटीए ने सीयूईटी पीजी पेपरों की संख्या घटाई है। छात्र अधिकतम 4 टेस्ट पेपर कोड ही चुन सकेंगे। यही नहीं प्रश्नों की संख्या में भी कमी की गई है। अब छात्रों को 100 सवालों के नहीं बल्कि 75 सवालों का जवाब देना होगा। संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। 

 

Latest Education News