A
Hindi News एजुकेशन Maharashtra NEET UG Counselling 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च, इस डेट से आवेदन होंगे शुरू

Maharashtra NEET UG Counselling 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च, इस डेट से आवेदन होंगे शुरू

Maharashtra NEET UG Counselling 2023: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने 22 जुलाई, 2023 को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा अंडरग्रेजुएट (NEET UG) काउंसलिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की है।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

Maharashtra NEET UG Counselling 2023: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने 22 जुलाई, 2023 को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा अंडरग्रेजुएट (NEET UG) काउंसलिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की है। जिन उम्मीदवारों ने एनईईटी यूजी 2023 परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है और राज्य कोटा सीटों के तहत मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश चाहते हैं, वे cetcel.net.in/NEET-UG-2023 पर आवेदन कर सकते हैं।

Maharashtra NEET UG Counselling 2023: महाराष्ट्र राज्य सीईटी सेल 24 जुलाई से महाराष्ट्र एनईईटी यूजी काउंसलिंग पंजीकरण शुरू करेगा। महाराष्ट्र एनईईटी यूजी काउंसलिंग 2023 के लिए विस्तृत कार्यक्रम और सूचना विवरणिका अभी तक जारी नहीं की गई है। संदर्भ के लिए पिछले वर्ष के कट-ऑफ अंक भी नई लॉन्च की गई वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। पिछले वर्ष के महाराष्ट्र एनईईटी यूजी कट-ऑफ अंक छात्रों को अंकों और अखिल भारतीय रैंक के आधार पर विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश सुरक्षित करने की उनकी संभावनाओं का मूल्यांकन करने में मदद करेंगे।

जरूरी दस्तावेज
काउंसलिंग पंजीकरण के लिए अपने आवेदन जमा करते समय उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

  • नीट यूजी स्कोर कार्ड 2023
  • 10+2 मार्कशीट
  • डोमिसाइल प्रमाणपत्र
  • कैटेगरी प्रमाणपत्र, जहां भी आवश्यक हो
  • जन्मतिथि प्रमाण पत्र (मैट्रिकुलेशन)

कैसे करेंगे रजिस्ट्रेशन 

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट cetcel.net.in पर जाएं। 
  • NEET UG काउंसलिंग 2023 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें। 
  • यह आपको लॉगिन पेज पर ले जाएगा जहां आपको क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा और पंजीकरण फॉर्म भरना होगा। 
  • आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा करें। 
  • सफल पंजीकरण के बाद MAHA NEET UG काउंसलिंग पंजीकरण फॉर्म का प्रिंटआउट लें।

ये भी पढ़ें: दो राज्यों में बटा है ये अनौखा रेलवे स्टेशन
 

 

Latest Education News