महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए जिन स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था उन सभी के लिए एक जरूरी खबर है। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(MSBSHSE) ने महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी, एचएससी सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी कर दी है। डेटशीट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जिन उम्मीदवार ने महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे सभी MSBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in से परीक्षा तिथियों को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
कब शुरू हो रही सप्लीमेंट्री परीक्षा
जारी की गई आधिकारिक डेटशीट के अनुसार, कक्षा 10 की सप्लीमेंट्री परीक्षा 16 जुलाई से शुरू होगी और 30 जुलाई 2024 को समाप्त होगी। वहीं, कक्षा 12 की सामान्य और बाईफोकल पाठ्यक्रम परीक्षा 16 जुलाई से शुरू होगी और 8 अगस्त 2024 को समाप्त होगी। महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी- पहली पाली सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक।
डेटशीट को कैसे करें डाउनलोड
डेटशीट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार MSBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी, एचएससी सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 डेटशीट लिंक पर क्लिक करें।
- फिर एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां उम्मीदवारों को तारीखों की जांच करनी होगी।
- इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
- अब आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
बता दें कि इस साल महाराष्ट्र एचएससी परिणाम 21 मई को और महाराष्ट्र एसएससी परिणाम 27 मई 2024 को घोषित किए गए थे।
ये भी पढ़ें- CBSE ने स्टूडेंट्स के थ्योरी और प्रैक्टिकल मार्क्स में पाया अंतर, स्कूलों को ये काम करने के लिए कहा
ये हैं देश की सबसे कम उम्र की सांसद
Latest Education News