देश के कई हिस्सों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। ऐसे में मध्य प्रदेश में शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है। इस संबंध में मध्य प्रदेश के सीएम ने सोशल माडिया प्लेटफॉर्म एक्स(पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है। एमपी के सीएम के पोस्ट के मुताबिक सरकारी और गैर सरकारी सभी स्कूल अब सुबह 10 से संचालित किए जाएंगे।
सीएम मोहन यादव ने पोस्ट में लिखा, "प्रदेश में शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए विद्यालयों के समय में परिवर्तन के निर्देश दिये हैं। सुबह एवं दो पालियों में संचालित शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय प्रात:10 बजे से संचालित किये जाएंगे। जो शासकीय विद्यालय प्रातः 10.30 बजे से संचालित होते हैं, वे यथावत निर्धारित समय सारिणी अनुसार ही संचालित होंगे। कक्षा 6 से 12वीं तक की कक्षाओं की पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समय सारिणी अनुसार ही होगा। ये आदेश आज से 20 जनवरी, 2024 तक प्रभावशील रहेंगे।"
जानकारी दे दें कि मौजूदा समय में सर्दी के कोहराम को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर समेत कई जगहों पर स्कूलों को 14 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। जानकारी दे दें कि देश के अधिकतरक हिस्सों में अभी भयंकर सर्दी का दौर चल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अभी फिलहाल कड़ाके की ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं।
ये भी पढ़ें- मालदीव में सिर्फ इन लोगों को ही मिलती है नागरिकता
एक ऐसा अनौखा देश, जहां एक भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं है
Latest Education News