मध्य प्रदेश में टीचिंग की लाइन में नौकरी करने की चाहत रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड यानी MPESB ने मिडिस स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट(MSTET) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। हालांकि, अभी इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है।
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जो उम्मीदवार इस मिडिल स्कूल TET वर्ग II में रुचि रखते हैं और योग्यता को पूरा करते हैं, वे इसमें आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन 30 जनवरी 2023 से शुरू हो जाएंगे, जो 13 फरवरी 2023 तक चलेगी। ज्यादा जानकीरी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकता है।
आयु सीमा
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड(MPESB) द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताहबिक इस भर्ती परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार मिनिमम उम्र सीमा 21 वर्ष तय की गई है, जबकि अधिकतम उम्र सीमा 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
एग्जाम फीस
इस भर्ती परीत्रा में बैठने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को एग्जाम फीस के रूप में 660 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 360 रुपये का भुगतान करना होगा। इसकी भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के जरिए से कर सकता है। ज्यादा जानकीरी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकता है।
Latest Education News