A
Hindi News एजुकेशन मध्य प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 10वीं व 12वीं के लिए जारी की डेटशीट, यहां देखें पूरा शेड्यूल

मध्य प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 10वीं व 12वीं के लिए जारी की डेटशीट, यहां देखें पूरा शेड्यूल

मध्य प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 10वीं व 12वीं के लिए डेटशीट जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इस बार की परीक्षा में भाग लेने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।

MP board date sheet 2024 - India TV Hindi Image Source : PTI मध्य प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 10वीं व 12वीं के लिए जारी की डेटशीट

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा (एमपीबीएसई) ने एमपी बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 परीक्षा 2024 की तारीखों की घोषणा कर दी है। एमपीबीएसई 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से शुरू होगी और 28 फरवरी, 2024 को समाप्त होगी। वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च, 2024 तक आयोजित की जाएगी। बता दें कि परीक्षा एक ही पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा हिंदी विषय से शुरू होगी।

कब होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम? 

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल एग्जाम रेगुलर छात्रों के लिए 5 मार्च से 20 मार्च 2024 तक और प्राइवेट छात्रों के लिए 6 फरवरी से 5 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएंगी। जानकारी दे दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड ने परीक्षा तारीख पत्र के साथ, छात्रों के लिए परीक्षा के दिन के निर्देश, रिपोर्टिंग समय, प्रश्न पत्र पढ़ने के समय अंकन योजना और अन्य जानकारी भी जारी किए हैं। छात्र पूरी डेटशीट और निर्देश आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर देख सकते हैं।

पहले दिन हिंदी का पेपर

कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू होंगी और 5 मार्च 2024 को समाप्त होंगी। कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के पहले दिन छात्र हिंदी का पेपर देंगे। परीक्षा के अंतिम दिन एनक्यूएसएफ और एआई पेपर निर्धारित हैं। 12वीं कक्षा के लिए पहले दिन हिंदी का पेपर निर्धारित है। वहीं, आखिरी दिन छात्र उर्दू और मराठी पेपर देंगे।

MP Board Exams 2024 Datesheet

Latest Education News