A
Hindi News एजुकेशन UPSSSC JE मेंस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट एक्सटेंड, अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

UPSSSC JE मेंस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट एक्सटेंड, अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

यूपीएसएसएससी जेई मेन्स परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। UPSSSC की तरफ से JE मुख्य परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया गया है।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

जो उम्मीदवार यूपीएसएसएससी जेई मेन्स परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं उन सभी के लिए एक शानदार खबर है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन समिति (UPSSSC) ने जूनियर इंजीनियर (JE) मुख्य परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण की समय सीमा बढ़ा दी है। इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है। इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

अब कब तक कर सकते हैं अप्लाई 

जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार अब 28 जून तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले, आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 7 जून 2024 थी। UPSSSC भर्ती अभियान 2024 का उद्देश्य 3,541 सामान्य चयन और 28 विशेष चयन सहित कुल 4,016 जूनियर इंजीनियर पदों को भरना है।

आवेदन शुल्क 

योग्य उम्मीदवारों को UPSSSC JE भर्ती परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण करने के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 25 रुपये का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान करने और फॉर्म में बदलाव करने की अंतिम तिथि 5 जुलाई, 2024 है।

UPSSSC JE Exam 2024: आवेदन कैसे करें

उम्मीदवार यूपीएसएसएससी जेई परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, ‘लाइव विज्ञापन’ टैब पर क्लिक करें
  • अब, जूनियर इंजीनियर (सिविल) पदों के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण फॉर्म भरें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
  • फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।

UPSSSC JE Exam 2024: पात्रता मानदंड

  • उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार छूट मिलेगी।
  • उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से हाई स्कूल डिप्लोमा या कक्षा 12वीं होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से प्राप्त इंजीनियरिंग क्षेत्र से संबंधित 3 वर्षीय डिप्लोमा या प्रमाणपत्र होना चाहिए।

ये भी पढ़ें- भारत की सबसे लंबी नदी गंगा तो सबसे छोटी कौन सी है? 
कब जारी होगी NEET PG 2024 की नई परीक्षा तारीख? यहां जानें क्या है नया अपडेट
 

 

 

Latest Education News