KVS Class 1 Admission 2023: केंद्रीय विद्यालय संगठन(KVS) की तरफ से आज यानि 20 अप्रैल 2023 को Kendriya vidyalaya क्लास 1 में एडमिशन के लिए फर्स्ट लिस्ट जारी कर दी गई है। लिस्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जिन अभिभावकों ने अपने बच्चों के केवी क्लास 1 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लिस्ट को चेक व डाउनलोड कर सकेंगे।
डायरेक्ट लिंक से करें चेक
केवीएस क्लास 1 में एडमिशन लेने के लिए पहली लिस्ट में सेलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को 21 अप्रैल को बुलाया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि अगर कोई अभिभावक अपने बच्चे के साथ तय डेट पर प्रवेश के लिए नहीं पहंचेगा तो उसका एडमिशन कैंसिल कर दिया जाएगा। बता दें कि केवीएस क्लास 1 में एडमिशन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को 27 मार्च से शुरू की गई थी, जिसे 17 अप्रैल को बंद कर दिया गया था। कैंडिडेट्स नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके लिस्ट को चेक सकेंगे।
KVS क्लास 1 में एडमिशन की लिस्ट ऐसे करें चेक
- सबसे पहले कैंडिडेट्स केवीएस की आधिकारिक साइट kvsangathan.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध KVS Class 1 Admission 2023 Result लिंक पर क्लिक करें.
- फिर एक नया पेज खुलेगा जहां माता-पिता या अभिभावकों को राज्य और केवी नाम का चयन करना होगा।
- अब सूची खुल जाएगी जहां उम्मीदवारों का नाम प्रदर्शित किया जाएगा।
- आखिरी में पेज को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
Latest Education News