A
Hindi News एजुकेशन कोंकण रेलवे में इन पदों पर निकली भर्ती, सिलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी; जानें

कोंकण रेलवे में इन पदों पर निकली भर्ती, सिलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी; जानें

Konkan Railway Recruitment: कोंकण रेलवे में विभिन्न विभागों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों पर सिलेक्ट होने के बाद क्या सैलरी मिलेगी? आज हम इस खबर के जरिए यही जानेंगे।

कोंकण रेलवे में इन पदों पर निकली भर्ती- India TV Hindi Image Source : OFFICIAL WEBSITE @KONKANRAILWAY.COM कोंकण रेलवे में इन पदों पर निकली भर्ती

Konkan Railway Recruitment: अगर आप रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने विभिन्न विभागों के पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। हालांकि, इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस को अभी शुरू नहीं किया गया है। एक बार शुरू होने के बाद कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट konkanrailway.com पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। 

आधिकारिक अधिसूचना से मिली जानकारी के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू होगी। वहीं, इसके लिए आवदेन करने की आखिरी तारीख 6 अक्तूबर है। इच्छुक उम्मीदवारों को इससे पहले या इस तिथि तक आवेदन जमा करना होगा। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक के योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।

कितने और किन पदों पर होगी भर्ती

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 190 रिक्तियों को भरा जाएगा। इनमें- 

विद्युत विभाग

  • वरिष्ठ अनुभाग इंजीनियर: 5 रिक्तियां
  • तकनीशियन-I II: 15 रिक्तियां
  • सहायक लोको पायलट: 15 रिक्तियां

सिविल विभाग

  • वरिष्ठ अनुभाग इंजीनियर: 5 रिक्तियां
  • ट्रैक मेंटेनर: 35 रिक्तियां
  • मैकेनिकल विभाग
  • तकनीशियन-I II: 20 रिक्तियां

ऑपरेटिंग विभाग

  • स्टेशन मास्टर: 10 रिक्तियां
  • मालगाड़ी प्रबंधक: 5 रिक्तियां
  • पॉइंट्स मैन: 60 रिक्तियां
  • सिग्नल और दूरसंचार विभाग
  • ESTM-III: 15 रिक्तियां

वाणिज्यिक विभाग

  • वाणिज्यिक पर्यवेक्षक: 5 रिक्तियां

Konkan Railway Recruitmentसैलरी डिटेल 

  1. सीनियर सेक्शन इंजीनियर (सिविल)- लेवल 7 के तहत 44900 रुपये
  2. सीनियर सेक्शन इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)- लेवल 7 के तहत  44900 रुपये
  3. स्टेशन मास्टर- लेवल 6 के तहत 35400 रुपये
  4. वाणिज्यिक पर्यवेक्षक- लेवल 6 के तहत 35400 रुपये
  5. मालगाड़ी प्रबंधक लेवल- 5 के तहत 29200 रुपये
  6. तकनीशियन-III (मैकेनिकल) - लेवल  2 के तहत 19900 रुपये
  7. तकनीशियन-III (इलेक्ट्रिकल)- लेवल 2 के तहत19900 रुपये
  8. ईएसटीएम-III (एस एंड टी)- लेवल  2 के तहत 19900 रुपये
  9. सहायक लोको पायलट- लेवल 2 के तहत19900 रुपये
  10. पॉइंट्स मैन- लेवल 1 के तहत 18000 रुपये
  11. ट्रैक मेंटेनर IV - लेवल 1 के तहत 18000 रुपये

ये भी पढ़ें- ITBP कांस्टेबल भर्ती के लिए क्या है अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी? आज से शुरू हो रहे रजिस्ट्रेशन
नीट यूजी 2024 पर फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू याचिका दायर, आदेश पर पुनर्विचार की मांग
 

Latest Education News