A
Hindi News एजुकेशन BPSC Protest: खान सर का बड़ा बयान, कहा- संयुक्त सचिव कुंदन कुमार के निर्देश पर बदले गए प्रश्नपत्र, हमारे पास सबूत

BPSC Protest: खान सर का बड़ा बयान, कहा- संयुक्त सचिव कुंदन कुमार के निर्देश पर बदले गए प्रश्नपत्र, हमारे पास सबूत

पटना के गर्दनीबाग में बीपीएससी परीक्षा रद्द कराने को लेकर छात्रों ने खान सर और गुरु रहमान की अगुआई में एक बार फिर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस बीच खान सर का एक बड़ा बयान सामने आया है।

बीपीएससी विरोध प्रदर्शन के बीच खान सर ने कहा हमारे पास प्रश्नपत्र बदलने के सबूत - India TV Hindi Image Source : ANI बीपीएससी विरोध प्रदर्शन के बीच खान सर ने कहा हमारे पास प्रश्नपत्र बदलने के सबूत

पटना में एक बार फिर से छात्रों ने बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द कराने के लिए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस विरोध प्रदर्शन की अगुआई खान सर और गुरु रहमान कर रहे हैं। इस बीच खान सर ने एक बड़ा बयान दिया है। खान सर ने कहा, "हमारे पास सबूत हैं कि संयुक्त सचिव कुंदन कुमार के निर्देश पर प्रश्नपत्र बदले गए, खास तौर पर खगड़िया और भागलपुर में। नवादा और गया में कोषागार से प्रश्नपत्र चोरी हो गए। कल और भी छात्र विरोध प्रदर्शन के लिए आने वाले हैं। हमें कोई मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दे रहा है। हम अधिकारियों से अनुरोध करते हैं कि वे हमारी मांगों को सुनें। हम दोबारा परीक्षा चाहते हैं। अगर नेता हमारे साथ आना चाहते हैं, तो उन्हें अपने विधायकों और सांसदों के साथ आना चाहिए।"

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे राजनीति में शामिल होने के लिए तैयार हैं, तो उन्होंने कहा, "अगर दोबारा परीक्षा की मांग करना राजनीति है, तो यह राजनीति है। हम सिर्फ दोबारा परीक्षा की मांग कर रहे हैं। जब तक दोबारा परीक्षा नहीं हो जाती, मैं छात्रों के साथ रहूंगा। हमने हाईकोर्ट में सारे सबूत पेश कर दिए हैं। छात्र जीतने वाले हैं।"

हमारी सभी मांगें जायज हैं- खान सर

खान सर ने कहा, "हम दोबारा परीक्षा चाहते हैं और सरकार दोबारा परीक्षा (70वीं बीपीएससी के लिए) आयोजित करेगी। हमारी कोई राजनीतिक आकांक्षा नहीं है। दोबारा परीक्षा सरकार के लिए अच्छी बात है। अगर वे इसे आयोजित करेंगे तो इससे उन्हें फायदा होगा। मैं सरकार से गया और नवादा की ट्रेजरी रिपोर्ट जारी करने की मांग करता हूं।  निश्चित रूप से घोटाला हुआ है। हमारी सभी मांगें जायज हैं। मुझे यकीन है कि सरकार दोबारा परीक्षा आयोजित करेगी क्योंकि हमने हाईकोर्ट में सबूत पेश किए हैं। कोर्ट छात्रों के पक्ष में अपना फैसला सुनाएगा।"

ये भी पढ़ें- भूकंप की तीव्रता को किस स्केल से मापा जाता है? 

एक ऐसा शहर, जिसे उल्टा लिखने पर भी नहीं बदलता नाम

Latest Education News