Kerala SSLC 10th Result: केरल बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केरल बोर्ड ऑफ पब्लिक एग्जामिनेशन (KBPE) आज दोपहर में केरल एसएसएलसी परीक्षा परिणाम की घोषणा करेगा। केरल के सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (एसएसएलसी) परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, results.kite.kerala.gov.in पर उपलब्ध होंगे। जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम को चेक कर सकेंगे।
बोर्ड स्कूलों के आधार पर केरल एसएसएलसी 10वीं कक्षा के परिणाम भी प्रकाशित करता है। छात्र स्कूल कोड का उपयोग करके अपने केरल एसएसएलसी 2024 परिणाम स्कूल द्वारा देख सकते हैं। वे अपना रिजल्ट केवल अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और स्कूल के नाम के जरिए ही देख सकते हैं। उन्हें अपने केरल 12वीं कक्षा के परिणाम की जांच करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करना चाहिए
Kerala SSLC 10th Result: कैसे कर सकेंगे चेक
- सबसे पहले उम्मीदवार केरल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट -results.kite.kerala.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद'केरल एसएसएलसी परीक्षा परिणाम 2024' लिंक पर जाएं।
- फिर उचित फ़ील्ड में पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें।
- इसके बाद'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.
- केरल एसएसएलसी परीक्षा परिणाम 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम का प्रिंटआउट डाउनलोड करें और अपने पास रखें।
बता दें कि इस वर्ष केरल एसएसएलसी परीक्षाएं 4 मार्च से 25 मार्च, 2024 तक आयोजित की गईं। पिछले साल कुल 4,19,128 स्टेडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 417864 ने सफलता पाई थी। वहीं प्रतिशत की बात करें तो 99.70% दर्ज किया गया था। केरल बोर्ड एसएसएलसी परीक्षा परिणाम 2024 में छात्र का नाम, रोल नंबर, पंजीकरण आदि शामिल है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि केरल एसएसएलसी परीक्षा परिणाम 2024 के संबंध में नवीनतम अपडेट और घोषणाओं के लिए आधिकारिक केरल बोर्ड वेबसाइट पर बने रहें।
ये भी पढ़ें- West Bengal HS result 2024: आज जारी होंगे वेस्ट बंगाल 12वीं के परिणाम, इन स्टेप्स से कर सकेंगे चेक
Latest Education News