A
Hindi News एजुकेशन Kendriya Vidyalaya में एडमिशन को लेकर क्या है नया अपडेट? यहां जानें कैसे करेंगे अप्लाई

Kendriya Vidyalaya में एडमिशन को लेकर क्या है नया अपडेट? यहां जानें कैसे करेंगे अप्लाई

Kendriya Vidyalaya Admission 2023: उम्मीद लगाई जा रही है कि केंद्रीय विद्यालय संगठन(KVS) की तरफ से कक्षा 1 में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया कभी भी शुरु की जा सकती है। हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : PTI सांकेतिक फोटो

Kendriya Vidyalaya Admission 2023: उम्मीद लगाई जा रही है कि केंद्रीय विद्यालय संगठन(KVS) की तरफ से कक्षा 1 में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया कभी भी शुरु की जा सकती है। हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। एप्लीकेशन पोर्टल को ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू किया जाएगा। एक बार आवेदन प्रक्रिया के शुरू होने के बाद, जिन अभिभावकों को अपने बच्चे का एमिशन केंद्रीय विद्यालय(KV) में कराना है, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। इस प्रक्रिया के जरिए देश भर के 1252 केवीएस स्कूलों में करीब 1 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का फर्स्ट क्लास में दाखिला किया जाएगा। हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। 

ऐसे करना होगा अप्लाई

  • सबसे पहले अभिभावक ऑफिशियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आप  KVS Class 1 Admission 2023 के रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करेंगे।
  • फिर अभिभावक सभी निर्देशों को पढ़ने के बाद 'आगे बढ़ें' के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद अभिभावक अपने बच्चे का नाम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर और ईमेल आदि जानकारी भरकर सबमिट करेंगे।
  • एप्लीकेशन प्रोसेस पूरी होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर सबमिट करना होगा।  
  • आखिरी में उसका एक प्रिंट लेकर अपने पास रख लें।

क्या है एज एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया?

अगर अभिभावक अपने बच्चे का एडमिशन(2023-2024) केंद्रीय विद्यालय(KV- Kendriya Vidyalaya) में कराने की इच्छा रखते हैं, तो आपको KVS का एज एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पता होना बेहद जरूरी है। केंद्रीय विद्यालय(KV) में क्लास-1 यानी फर्स्ट क्लास में एडमिशन लेने के लिए बच्चे की उम्र 5से 7 साल होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- इन देशों में जाने के लिए भारतीयों को नहीं होती वीजा की जरूरत, फॉरेन ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो देख लें लिस्ट
DRDO Recruitment: डीआरडीओ में निकली इतने पदों पर भर्ती, यहां पढ़ें वैकेंसी डिटेल

 

 

Latest Education News