A
Hindi News एजुकेशन इस यूनिवर्सिटी ने अचानक स्थगित की परीक्षाएं, जानें क्या है कारण

इस यूनिवर्सिटी ने अचानक स्थगित की परीक्षाएं, जानें क्या है कारण

कश्मीर में बीते शुक्रवार और शनिवार काफी बर्फबारी हुई, जिसके बाद कश्मीर यूनिवर्सिटी ने अपने एग्जाम कैंसिल कर दिए हैं।

kashmir- India TV Hindi Image Source : PTI कश्मीर में हुई बर्फबारी

देश के कई हिस्से इन दिनों ठंड की मार झेल रहे हैं। ऐसे में लोगों को घरों में रहने की हिदायद दी गई है। साथ ही छात्रों के हित को देखते हुए स्कूलों में विंटर वेकेशन की शुरूआत भी कई राज्यों में हो चुकी है। इसी सिलसिले में कश्मीर यूनिवर्सिटी ने खराब मौसम को देखते हुए आज यानी सोमवार को होने वाली सभी परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। यह जानकारी रविवार को यूनिवर्सिटी के एक बयान में बताई गईं।

परीक्षाएं की गईं रद्द

यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने कहा कि यूनिवर्सटी में सोमवार को होने वाली सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। स्थगित किए गए पेपरों की नई तारीखें बाद में अलग से बताई जाएंगी। कश्मीर में शुक्रवार और शनिवार को भारी बर्फबारी हुई, जिसके कारण घाटी के कुछ इलाकों का संपर्क टूट गया। हालांकि मुख्य राजमार्गों और मुख्य सड़कों से बर्फ हटा दी गई है, लेकिन केंद्र शासित प्रदेश के कुछ दूरदराज के इलाकों में बर्फ हटाने का काम अभी भी जारी है।

सीएम ने विभागों की सराहना की

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बहाली प्रक्रिया में शामिल विभिन्न विभागों के प्रयासों की सराहना की। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने बिजली विभाग की बिजली कटौती को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने, बर्फ हटाने के प्रभावी अभियान के लिए सड़क और भवन विभाग की भी प्रशंसा की। रविवार सुबह तक श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हवाई यातायात फिर से शुरू हो गया था, एयरपोर्ट अथारिटी के अधिकारियों ने पुष्टि की कि सुरक्षा जांच और रनवे क्लीयरेंस के बाद परिचालन सामान्य हो गया है। 

घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को भी एक दिन के बंद रहने के बाद वाहनों के आवागमन के लिए फिर से खोल दिया गया। हालांकि, यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई, खासकर बनिहाल और काजीगुंड के बीच, जहां सड़कें फिसलन भरी थीं। भारी हिमपात के कारण मुगल रोड और सिंथन दर्रे सहित कई प्रमुख अंतरजिला मार्ग बंद हैं। शनिवार की बर्फबारी से हवाई, रेल और सड़क यातायात पर काफी असर पड़ा है।

(इनपुट- पीटीआई)

Latest Education News