A
Hindi News एजुकेशन Class XII Board Exam: परीक्षा में छात्राओं को हिजाब पहनने की इजाजत नहीं, शिक्षा मंत्री ने अनुमति देने से किया इनकार

Class XII Board Exam: परीक्षा में छात्राओं को हिजाब पहनने की इजाजत नहीं, शिक्षा मंत्री ने अनुमति देने से किया इनकार

कर्नाटक राज्य के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने 9 मार्च से शुरू होने वाली पीयू की सेकेंड ईयर की वार्षिक परीक्षा में शामिल होने की छात्राओं के हिजाब के अनुरोध को खारिज कर दिया है।

कर्नाटक शिक्षा मंत्री बीसी नागेश(फाइल फोटो)- India TV Hindi Image Source : TWITTER कर्नाटक शिक्षा मंत्री बीसी नागेश(फाइल फोटो)

Class XII Board Exam: परीक्षा में छात्राओं को हिजाब पहनने की इजाजत नहीं एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस में हिजाब पहनने का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में ही है। इसी बीच कर्नाटक राज्य के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने 9 मार्च से शुरू होने वाली पीयू की सेकेंड ईयर की वार्षिक परीक्षा में शामिल होने की छात्राओं के अनुरोध को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि ग्रेजुएट कॉलेजों के प्रिंसिपल्स और अन्य को हिजाब पहनने की अनुमति नहीं है।

कर्नाटक के स्कूल एजुकेशन मिनिस्टर बीसी नागेश ने कहा कि चूंकि हिजाब का प्रस्ताव सुप्रीम कोर्ट में है, इसलिए वार्षिक परीक्षा के दौरान हिजाब की अनुमति देने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा कि इस वजह से हम इस बात को गंभीरता से नहीं लेते कि कौन सी छात्रा परीक्षा में फेल हो जाती है।

नियमों का सभी करें पालन
सूत्रों के मुताबिक उडुपी, चिक्काबल्लापुर, चामराजनगर और बैंगलोर ग्रामीण जनपदों में ग्रेतजुएट कॉलेजों की कुछ मुस्लिम छात्राओं ने संबंधित कॉलेजों के प्रिंसिपल्स से हिजाब पहनकर परीक्षा देने की परमीशन देने की मांग की थी। पिछले हफ्ते एग्जाम में हिजाब पहनने की परमीशन के लिए दो अनुरोध आए थे, जिन्हे सिरे से खारिज कर दिया। साथ ही एक कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा कि सभी छात्र परीक्षा के नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें।

 

Latest Education News