JoSAA Counselling 2024: राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज, कहां और कैसे करना होगा चेक; जानें
JoSAA Counselling 2024: संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) की तरफ से आज यानी 27 जून को राउंड 2 के लिए सीट आवंटन परिणाम जारी किए जाएंगे।
JoSAA Counselling 2024: संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) 27 जून को राउंड 2 के लिए सीट आवंटन परिणाम जारी करने के लिए तैयार है। उम्मीदवार जो राउंड 2 सीट आवंटन के परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे परिणाम जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट किए गए शेड्यूल के अनुसार, सीट आवंटन परिणाम शाम 5 बजे जारी किए जाएंगे। जो उम्मीदवार परिणाम देखना चाहते हैं, उन्हें अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे कि जेईई मेन आवेदन संख्या, पासवर्ड और सुरक्षा पिन तैयार रहना होगा। सीट आवंटन लिस्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग/दस्तावेजों को अपलोड करना, 2 जुलाई 2024 तक पूरा करना होगा। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, शुल्क भुगतान (राउंड 2) की अंतिम तिथि 1 जुलाई 2024 शाम 5 बजे तक है।
किन आधारों पर तैयार होती सीट अलॉटमेंट लिस्ट
सीट अलॉटमेंट लिस्ट उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर तैयार की जाती है। बता दें कि केवल वे ही जो JEE मेन्स 2024 और JEE एडवांस्ड 2024 परीक्षा में सफल हुए हैं, वे JoSAA काउंसलिंग 2024 के लिए पात्र हैं।
राउंड 2 JoSAA सीट आवंटन की घोषणा के बाद, जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गई हैं, वे 2 जुलाई शाम 5 बजे तक प्रवेश के लिए ऑनलाइन रिपोर्ट कर सकते हैं।
कैसे करेंगे चेक
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट को चेक कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं
- इसके बाद राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम लिंक खोलें
- फिर यदि आवश्यक हो, तो अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें
- इसके बाद विवरण सबमिट करें और अगले पृष्ठ पर परिणाम देखें
जानकारी दे दें कि JoSAA काउंसलिंग पांच राउंड में पूरी होगी। दूसरे राउंड के बाद तीसरी आवंटन सूची 4 जुलाई, चौथी 10 जुलाई और पांचवीं 17 जुलाई को घोषित की जाएगी। पांचो राउंड खत्म होने के बाद, सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (CSAB) NIT+ सिस्टम (NIT, IIIT, IIEST और अन्य GFTI की सीटें) की बची हुई सीटों के लिए 17 से 24 जुलाई के बीच काउंसलिंग के दो राउंड आयोजित करेगा। इच्छुक उम्मीदवार CSAB काउंसलिंग के बारे में अधिक जानकारी csab.nic.in पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- पिता ही बना गया हैवान! 2 साल के मासूम को दी दर्दनाक मौत; हुआ गिरफ्तार
आखिर कितने पढ़े लिखे हैं OM Birla?