आज जारी होंगे JEECUP राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) की तरफ से आज यानी 27 अगस्त को यूपी पॉलिटेक्निक 2023 राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
JEECUP Round 2 Seat Allotment Result: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) की तरफ से आज यानी 27 अगस्त को यूपी पॉलिटेक्निक 2023 राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया जाएगा। परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट, jeecup.admissions.nic.in पर जाकर जेईईसीयूपी काउंसलिंग 2023 राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम को चेक व डाउनलोड कर सकेंगे।
एक बार परिणाम जारी होने के बाद, उम्मीदवार 28 से 30 अगस्त तक अपनी पसंद को फ्रीज या फ्लोट कर सकेंगे। वहीं, दस्तावेज़ सत्यापन राउंड 2 भी 28 से 30 अगस्त के बीच किया जाएगा। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए परिणाम को चेक व डाउनलोड कर सकेंगे।
ऐसे करें चेक व डाउनलोड
- सबसे पहले जेईईसीयूपी की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'JEECUP काउंसलिंग 2023 सीट आवंटन परिणाम'।
- यह आपको लॉगिन पेज पर ले जाएगा जहां आपको आवश्यक विवरण दर्ज करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद जेईईसीयूपी काउंसलिंग 2023 सीट आवंटन परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- आखिरी में सीट आवंटन परिणाम डाउनलोड करें और एक प्रिंट ले लें।
बता दें कि राउंड 2 के लिए विकल्प भरने की प्रक्रिया 26 अगस्त को बंद हो गई। जिन उम्मीदवारों ने अपनी पसंद भर दी थी और अब परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे हैं, उन्हें नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जांच करते रहने की सलाह दी जाती है। एक बार परिणाम जारी होने के बाद, उम्मीदवार जेईईसीयूपी राउंड 2 सीट आवंटन सूची jeecup.admissions.nic.in पर देख सकेंगे।
ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri: उप निदेशक और असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कई पदों पर निकली भर्ती, जान लें कितनी मिलेगी सैलरी