A
Hindi News एजुकेशन JEE Main 2025 की परीक्षा में क्या निगेटिव मार्किंग होगी? यहां जानें एग्जाम पैटर्न

JEE Main 2025 की परीक्षा में क्या निगेटिव मार्किंग होगी? यहां जानें एग्जाम पैटर्न

JEE Main 2025 जनवरी सेशन की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को लिए एक खबर है। क्या आप जानते हैं कि जेईई मेन 2025 परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी या नहीं? आइए इस खबर के जरिए जेईई मेन परीक्षा के एग्जाम पैटर्न समेत इस जानकारी से भी अवगत होते हैं।

जेईई मेन 2025- India TV Hindi Image Source : FILE जेईई मेन 2025

JEE Main 2025 जनवरी सेशन की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा शुरू कर दिया गया है। जो इच्छुक और पात्र कैंडिडेट्स जेईई मेन 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे सभी ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स इसके लिए 22 नवंबर तक अप्लाई कर सकेंगे, जो कि लास्ट डेट है। इच्छुक उम्मीदवार लास्ट डेट तक(रात 11:50 बजे तक) या इससे पहले ही आवेदन कर दें। 

जेईई मेन 2025 परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के मन में इसके एग्जाम पैटर्न को लेकर भी सवाल होगा। तो ऐसे में आइए इस खबर के जरिए इस प्रश्न के उत्तर को जानते हैं। 

JEE Main 2025: क्या है एग्जाम पैटर्न?  

नेशनल टेस्टिंग द्वारा इस संबंध में नोटिस भी जारी किया है। पेपर 1 और पेपर 2 के भाग 1 के लिए, सेक्शन ए में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) शामिल हैं, और सेक्शन बी में ऐसे प्रश्न शामिल हैं जिनके उत्तर संख्यात्मक मानों के रूप में भरने होते हैं। 

पेपर 

विषय

सेक्शन ए

सेक्शन बी

 

टोटल 
पेपर 1 (बीई/ बीटेक):

गणित

फिजिक्स

कैमिस्ट्री

20*

20*

20*

5*

5*

5*

75
पेपर 2 (बी. आर्क)

गणित-पार्ट I

एप्टीट्यूड टेस्ट-पार्ट II

ड्राइंग टेस्ट- पार्ट III

 

20*

50

2

 

5*

 

 

77
पेपर 2बी (बी प्लीनिंग)

गणित-पार्ट I

एप्टीट्यूड टेस्ट-पार्ट II

प्लानिंग-पार्ट III

20*

50

25

5*

 

 

100

JEE Main 2025: क्या निगेटिव मार्किंग होगी?

अब सवाल आता है कि JEE Main 2025 जनवरी सेशन की परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी या नहीं। तो बता दें कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी। 

JEE Main 2025: कैसे करें आवेदन 

नीचे दिए चरणों को फॉलो करके उम्मीदवार जेईई मेन 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।  
  • इसके बाद उम्मीदवार जेईई मेन 2025 सेशन वाले लिंक पर जाएं। 
  • फिर उम्मीदवार उस लिंक पर क्लिक करें। 
  • इतना करते ही एक अलग विंडो खुल जाएगी। 
  • इब उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन करें और फिर एप्लीकेशन फॉर्म को भरें। 
  • इसके बाद उम्मीदवार आखिरी में एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट ले लें। 

ये भी पढ़ें- 

JEE Mains 2025 के लिए अप्लाई करने की क्या है एलिजिबिलिटी? जानिए पूरी डिटेल
दुनिया का ऐसा देश जहां नहीं है एक भी नदी, जानें

 

Latest Education News