A
Hindi News एजुकेशन JEE Advanced 2025 के लिए आवेदन कल से, जानें कहां और कैसे कर सकेंगे अप्लाई

JEE Advanced 2025 के लिए आवेदन कल से, जानें कहां और कैसे कर सकेंगे अप्लाई

जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 23 अप्रैल से शुरू किया जाएगा। इसके लिए आवेदन करने का क्या पात्रता है आइए इस खबर के माध्यम से जानते हैं।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : PEXELS सांकेतिक फोटो

JEE Advanced 2025: जेईई मेन 2025 को दोनों सेशंस(सेशन 1 और सेशन 2) के परिणाम घोषित हो चुके हैं। ऐसे में अब जेईई एडवांस्ड के लिए अप्लाई करने के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के इंतजार कर रहे हैं। जानकारी दे दें कि जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 23 अप्रैल 2025 यानी कल से आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 मई 2025 है। उम्मीदवार 2 मई 2025 रात 11.59 तक अप्लाई कर सकेंगे। वहीं, शुल्क भुगतान की लास्ट डेट 5 मई रात 11:59 बजे तक है।

कैसे कर सकेंगे आवेदन?

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को पहले अपने आपको रजिस्टर करना होगा। 
  • रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र को सबमिट करना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें। 
  • अंत में उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज का एक प्रिंटआउट ले लें।  

महत्वपूर्ण तारीखें

  • जेईई मेन उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए जेईई एडवांस के लिए ऑनलाइन पंजीकरण: 23 अप्रैल से 2 मई तक।
  • रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 5 मई
  • जेईई एडवांस्ड 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध: 11 मई से 18 मई (दोपहर 2:30 बजे तक)
  • दिव्यांग उम्मीदवारों/40% से कम विकलांगता वाले और लिखने में कठिनाई वाले उम्मीदवारों द्वारा लेखक का चयन: 17 मई
  • जेईई एडवांस 2025 परीक्षा: 18 मई (पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक, पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक)

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

वे अभ्यर्थी जिन्होंने जेईई मेन 2025(सेशन 1 और सेशन 2) परीक्षा में सफलता पाई है, और शीर्ष 2,50,000 सफल अभ्यर्थियों (सभी श्रेणियों सहित) में शामिल हैं, वे सभी आवेदन करने के पात्र हैं। अभ्यर्थी को अपनी 12वीं कक्षा की परीक्षा में 75% अंक प्राप्त करने चाहिए, जबकि एससी/एसटी अभ्यर्थियों के लिए मानदंड 65% है।

ये भी पढ़ें- 

UPSC Topper: यूपीएससी सिविल सर्विस रिजल्ट के टॉप 10 में कितने लड़के और कितनी लड़कियां, देखें टॉपर लिस्ट

11 सालों में कितनी लड़कियों ने किया UPSC सिविल सर्विस परीक्षा में टॉप, देखें यहां लिस्ट

Latest Education News