JEE Advanced 2023 Answer Key: जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक खबर है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी की तरफ से जारी की गई जेईई एडवांस्ड 2023 की आंसर-की के खिलाफ ऑब्जेक्शन करने की आज लास्ट डेट है। जो कैंडिडेट्स जारी की गई इस आंसर-की से सहमत नहीं है वे सभी जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑब्जेक्शन रेज कर दें।
जारी की गई आंसर-की के खिलाफ आपत्ति रेज करने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो आज यानी 12 जून 2023 को बंद कर दिया जाएगा। जो कैंडिडेट्स जारी की गई आंसर-की से संतुष्ट नहीं है, वो सभी आज शाम 5 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ऑब्जेक्शन रेज कर सकते हैं। IIT गुवाहाटी ने आंसर-की को कल यानी 11 जून को जारी किया था। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऑब्जेक्शन कर सकते हैं।
कैसे करें ऑब्जेक्शन रेज(How to raise objections)
सबसे पहले कैंडिडेट्स IIT JEE की आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध फीडबैक लिंक पर क्लिक करें।
फिर एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज कर सकते हैं।
अब सबमिट पर क्लिक करें और उस प्रश्न का चयन करें जिसके लिए आप आपत्ति उठाना चाहते हैं।
इसके बाद उत्तर डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
इतना हो जाने के बाद, प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करें।
आखिरी में कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
रिपोर्ट के मुताबिक, जेईई एडवांस 2023 के लिए कुल 1,89,744 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 1,80,226 उम्मीदवार दोनों पेपरों के लिए उपस्थित हुए।
ये भी पढ़ें: इन टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज से कर लिए ये फ्री कोर्स, तो लाइफ सेट
Latest Education News