JAC Supplementary Exam 2024: जो छात्र-छात्राएं झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाओं में उपस्थित होंगे उनके लिए एक जरूरी खबर है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी हैं। शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जारी किया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
कब से शुरू हो रही परीक्षाएं
शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 10 की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 9 से 13 जुलाई, 2024 तक और कक्षा 12 की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 9 से 16 जुलाई, 2024 तक आयोजित की जाएंगी। दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी - सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक।
उल्लेखनीय है कि कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं संबंधित स्कूलों द्वारा 18 से 22 जुलाई, 2024 तक आयोजित की जाएंगी।
किसके लिए हो रही परीक्षा
विशेष रूप से, कम्पार्टमेंट परीक्षाएं उन छात्रों के लिए आयोजित की जा रही हैं जो फरवरी में आयोजित नियमित जेएसी बोर्ड परीक्षा 2024 में प्राप्त अंकों में सुधार करना चाहते हैं।
बता दें कि JAC कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 6 फरवरी से 26 फरवरी, 2024 तक आयोजित की गई थीं, जिसमें करीब 8 लाख छात्र शामिल हुए थे। कक्षा 10वीं में कुल पास प्रतिशत 90.39 प्रतिशत दर्ज किया गया। इनमें से लड़कों का पास प्रतिशत 89.70 प्रतिशत और लड़कियों का पास प्रतिशत 91 प्रतिशत रहा। इसी तरह, जेएसी कक्षा 12वीं की परीक्षा में विज्ञान स्ट्रीम का उत्तीर्ण प्रतिशत 72.70% रहा। कला स्ट्रीम का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.16% और वाणिज्य का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.60% रहा।
ये भी पढ़ें- Iran में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने वाले मसूद पेजेशकियन कितने पढ़े लिखे हैं?
स्वाति मालीवाल मारपीट केस: बिभव कुमार की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने 16 जुलाई तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत
CBSE Compartment Exam: सीबीएसई ने कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए जारी किए एडमिट कार्ड, 15 जुलाई से है परीक्षा
Latest Education News