इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट यानी ITI पास छात्रों के लिए बड़ी खबर हैं। सरकार ने सेना से जुड़ने का बेहतर अवसर ITI पास छात्रों को मुहैया करवाया है। ITI पास छात्रों को अन्य उम्मीदवारों के मुकाबले टेक्नीकल कैटेगरी में अग्निवीर की भर्ती में बोनस नंबर मिलेगा। ये फैसला केंद्र सरकार ने लिया है।
ITI संस्थानों को जारी हुए लेटर
इसे लेकर मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड इंडस्ट्रियल (MSDE) ने प्रशिक्षण महानिदेशक ने सभी ITI संस्थानों के प्रिंसपलों को लेटर लिखकर दिशा निर्देश जारी किया है।
इसे सरकार की तरफ से ITI छात्रों के लिए प्रोत्साहन माना जा रहा है।
किसे मिलेगा कितना बोनस
अग्निवीर योजना में सरकार ने ITI पास छात्रों को मान्यता प्राप्त ITI से दो साल की डिग्री होने पर 40 नंबर और जिनके पास 1 साल को कोर्स है उन्हें 30 नंबर देने का प्रावधान बनाया है। साथ ही डिप्लोमा धारी छात्रों को 50 नंबर दिए जाएंगे। माना जा रहा है कि सरकार की दी गई इस छूट से ITI छात्रों को बड़ा फायदा होगा। इससे उनके भीतर इस भर्ती में शामिल होने की कौतुहल तेज होगी। साथ ही छात्रों को देश सेवा करने का मौका मिलेगा।
बता दें कि कल यानी 16 जनवरी को पीएम मोदी ने अग्निवीरों के पहले बैच को संबोधित किया है। साथ ही उन्हें शुभकामनाएं भी दी हैं इस मौके पर उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।
Latest Education News