ITBP में कांस्टेबल व एसआई पदों पर आवेदन आज से हुए शुरू, मिलेगी 1.12 लाख तक सैलरी
ITBP में कांस्टेबल व एसआई पदों पर भर्ती निकली है, जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन आज से कर सकते हैं।
सरकारी नौकरी करने का मन है तो ये मौका आपके लिए ही है। इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स यानी ITBP ने आज से सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पदों पर आवेदन शुरू कर दिया है। जो उम्मीदवार इस वैकेंसी में आवेदन करने के इच्छुक हैं वे आईटीबीपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर 526 रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
याद रहे कि आईटीबीपी एसआई और कांस्टेबल (दूरसंचार) भर्ती, 2024 के लिए आवेदन विंडो 14 दिसंबर को बंद हो जाएगी। ये एसआई (ग्रुप बी) और कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल (ग्रुप सी) रिक्तियां पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए खुली हैं। भर्ती अस्थायी आधार पर की जाएगी।
ITBP Constable, SI Recruitment 2024: वैकेंसी डिटेल
सब-इंस्पेक्टर (दूरसंचार): 92 रिक्तियां (78 पुरुष और 14 महिला)
हेड कांस्टेबल (दूरसंचार): 383 रिक्तियां (325 पुरुष और 58 महिला)
कॉन्स्टेबल (दूरसंचार): 51 रिक्तियां (44 पुरुष और 7 महिला)
कुल रिक्तियों में से दस प्रतिशत भूतपूर्व सैनिकों (ईएसएम) के लिए आरक्षित हैं। आईटीबीपी ने कहा कि यदि पात्र उम्मीदवारों की अनुपलब्धता के कारण ईएसएम उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रिक्तियां खाली रह जाती हैं, तो उन्हें गैर-ईएसएम उम्मीदवारों द्वारा भरा जाएगा।
आयु सीमा
एसआई पदों के लिए 14 दिसंबर को 20-25 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। हेड कांस्टेबल के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18-25 वर्ष तथा हवलदार के पदों के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18-23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
क्वालिफिकेशन
प्रत्येक पद के लिए शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकताएं अलग-अलग हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
भर्ती परीक्षा में दूरसंचार एवं इलेक्ट्रॉनिक्स से संबंधित विषयों में डिग्री धारकों को पांच अंक, डिप्लोमा प्रमाण पत्र धारकों को तीन अंक तथा आईटीआई प्रमाण पत्र धारकों को दो अंक का प्रोत्साहन दिया जाएगा।
सैलरी
एसआई पदों के लिए: ₹35,400-1,12,400 (स्तर 6)
हेड कांस्टेबल के लिए: ₹25,500 से 81,100 (स्तर 4) और
कॉन्स्टेबल के लिए: 21,700 से 69,100 (स्तर 3)।
आवेदन शुल्क
एसआई के लिए आवेदन शुल्क ₹200 और कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल रिक्तियों के लिए ₹100 है। महिलाओं, भूतपूर्व सैनिकों, एससी और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।
उम्मीदवार ITBP कांस्टेबल और SI (दूरसंचार) भर्ती 2024 के बारे में अधिक जानकारी के लिए संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
आज से बंद किए गए दिल्ली के सभी स्कूल, सीएम आतिशी ने बताए कारण
EWS वालों की बल्ले-बल्ले, बढ़ा दी गई प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए इनकम लिमिट; जानें अब हुई कितनी