UGC NET Admit card: जिन उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन किया है उन सभी के लिए एक शानदार खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 3 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा को 3, 6, 7, 8, 9, 10, 15 और 16 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।
कैसे करें चेक व डाउनलोड?
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मदवारों को मांगी गई डिटेल्स को दर्ज करना होगा।
- इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड आपके सामने खुल जाएगा।
- अब उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को चेक करें और डाउनलोड करें।
- आखिरी में उम्मीदवार प्रवेश पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें।
क्या निगेटिव मार्किंग होगी?
एग्जाम चाहे कोई भी लेकिन निगेटिव मार्किंग (नकारात्मक अंकन) को लेकर उम्मीदवारों के मन में सवाल होता ही है। ऐसे में यूजीसी नेट परीक्षा में निगेटिव मार्किंग को लेकर यह सवाल होगा ही, तो बता दें कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होती। इस परीक्षा में हर सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जाते हैं।
एडमिट कार्ड पर क्या डिटेल्स होंगी?
एडमिट कार्ड पर उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र का पता, रिपोर्टिंग समय, परीक्षा के दिन के निर्देश आदि की जानकारी मिलेगी। एडमिट कार्ड के साथ एक अंडरटेकिंग फॉर्म भी है। उम्मीदवारों को परीक्षा स्थल पर प्रिंटेड एडमिट कार्ड के सभी पेज (अंडरटेकिंग के साथ) लाने होंगे।
यदि किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कठिनाई होती है या एडमिट कार्ड में दिए गए विवरण में कोई त्रुटि है, तो वह एजेंसी से 011- 40759000 पर संपर्क कर सकता है या ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकता है।
ये भी पढ़ें- कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए ये हैं 7 बेस्ट ऑनलाइन जॉब्स, पढ़ें डिटेल
Latest Education News