A
Hindi News एजुकेशन Rajasthan PTET परीक्षा में क्या निगेटिव मार्किंग होती है? जानें एग्जाम पैटर्न; जारी हुए एडमिट कार्ड

Rajasthan PTET परीक्षा में क्या निगेटिव मार्किंग होती है? जानें एग्जाम पैटर्न; जारी हुए एडमिट कार्ड

जो उम्मीदवार राजस्थान पीटीईटी परीक्षा में शामिल होंगे उन सभी का इसके एग्जाम पैटर्न से अवगत होना बेहद आवश्यक है। साथ ही इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होती या नहीं, इसके लिए उम्मीदवारो नीचे खबर में डिटेल पढ़ सकते हैं।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

Rajasthan PTET Exam 2024: जिन कैंडिडेट्स ने राजस्थान पीटीईटी के लिए आवदेन किया था उन सभी के लिए एक शानदार खबर है। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा ने राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन एजुकेशन एंट्रेंस टेस्ट (PTET 2024) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। प्रवेश पत्र को ऑफशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान PTET प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे ptetvmou2024.com से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

Rajasthan PTET Exam 2024: क्या है एग्जाम पैटर्न 

  • पीटीईटी परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। 
  • इस परीक्षा में प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा। 
  • परक्षा पेपर चार खंडों में विभाजित होगा, जसिमें प्रत्येक सेक्शन में 50 प्रश्न होंगे। 
  • पेपर का प्रत्येक सेक्शन 150 अंकों का होगा।  
  • PTET 2024 परीक्षा में प्रश्न MCQ पैटर्न पर आधारित होंगे। 
  • उम्मीदवारों को परीक्षा पूरी करने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा। 

Rajasthan PTET Exam 2024: क्या होती है निगेटिव मार्किंग

एग्जाम चाहे नौकरी के लिए हो या फिर किसी कॉलेज में प्रवेश के लिए, दोनों ही स्थिति में उम्मीदवारों के मन में निगेटिव मार्किंग को लेकर सवाल रहता ही है। तो ऐसे में बता दें कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं है। इस परीक्षा में हर प्रश्न के सही उत्तर देने पर उम्मीदवारों को 3 अंक मिलेंगे।  

बता दें कि Rajasthan PTET परीक्षा राज्य के सहभागी संस्थानों द्वारा प्रस्तावित चार वर्षीय बीए-बीएड, चार वर्षीय बीएससी-बीएड और दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए, उम्मीदवारों का ग्रेजुएट होना आवश्यक है और चार वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए, वे कक्षा 12 के बाद आवेदन कर सकते हैं।

कैसे करें डाउनलोड 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध कोर्स के नाम (दो वर्षीय या चार वर्षीय) पर क्लिक करें।
  • मांगी गई लॉगिन जानकारी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • एडमिट कार्ड की जांच करें और उसे डाउनलोड करें।

 

Latest Education News