कर्नाटक में पहली पोस्टिंग लेने जा रहे IPS हर्षवर्धन की बीते दिनों सड़क हादसे में जान चली गई है। वह मूल रूप से सहरसा के रहने वाले थे। उनके पिता मध्य प्रदेश में एसडीएम पद पर तैनात हैं। हर्षवर्धन 2023 बैच के युवा आईपीएस थे। यह हृदयविदारक हादसा रविवार देर शाम कर्नाटक के हिसाल में हुआ, जहां वह अपनी पहली पोस्टिंग ज्वाइन करने जा रहे थे।
बिहार के थे मूल निवासी
IPS हर्षवर्धन सहरसा जिले के सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के फतेहपुर पड़रिया गांव के निवासी थे। पिता एमपी में ही एसडीएम थे, इसलिए हर्षवर्धन की पढ़ाई एमपी से हुई। हर्षवर्धन ने एनआईटी इंदौर से अपनी बी.टेक की डिग्री पूरी की थी। इसके बाद उनका चयन बिहार के पंचायती राज विभाग में हो गया। यहां वे नौकरी कर रहे थे कि तभी उनका सेलेक्शन यूपीएससी में हो गया और वे आईपीएस बन गए।
2 सरकारी नौकरियां छोड़ बने थे IPS
परिजनों के अनुसार, हर्षवर्धन ने दो सरकारी नौकरियां छोड़कर यूपीएससी की तैयारी की थी। चयन के बाद उन्होंने अपने सभी प्रशिक्षण पूरे कर लिए थे। उनके पिता अखिलेश सिंह मध्य प्रदेश में एसडीएम हैं, जबकि छोटा भाई आनंद वर्धन आईआईटी इंजीनियर है और यूपीएससी की तैयारी कर रहा है।Image Source : INDIA TVहादसे की शिकार हुई पुलिस वाहन
कैसे हुई मौत?
हाल में हर्षवर्धन सिंह मैसूर में ट्रेनिंग पूरा करने के बाद कर्नाटक के हिसाल में अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के पद पर तैनाती के लिए जा रहे थे, लेकिन गंतव्य से महज 10 किलोमीटर पहले ही उनकी कार का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित हो गया और हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इस हादसे में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हर्षवर्धन की आयु अभी महज 26 वर्ष थी। उनकी मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार व रिश्तेदारों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। हर्षवर्धन का शव कर्नाटक से हवाई मार्ग द्वारा पटना लाया गया, जहां से उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया।
(इनपुट- संजीव कुमार)
ये भी पढ़ें:
गुजरात में करीब 40000 प्री-स्कूल एक दिन के लिए रहे बंद, जानें इसके पीछे की वजह
Latest Education News