A
Hindi News एजुकेशन Indian Railway में निकली इन पदों पर भर्ती, वैकेंसी समेत जानें हर जरूरी डिटेल

Indian Railway में निकली इन पदों पर भर्ती, वैकेंसी समेत जानें हर जरूरी डिटेल

इंडियन रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से मंत्रिस्तरीय और आइसोलेटेड कैटेगरी भर्ती के लिए घोषणा की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को 7 जनवरी से शुरू होगी।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने मंत्रिस्तरीय और आइसोलेटेड कैटेगरी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। हालांकि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुआ है। एक बार शुरू होने के बाद उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकेंगे। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को 7 जनवरी से शुरू किया जाएगा। वहीं, इसके लिए उम्मीदवार 6 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकेंगे, जो कि लास्ट डेट है। 

रिक्ति विवरण

इस भर्ती अभियान का उद्देश्य शिक्षकों, अनुवादकों और कानून पेशेवरों सहित कई श्रेणियों में 1036 पदों को भरना है। इसमें- 

  • पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी): 187
  • प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी): 338
  • वैज्ञानिक पर्यवेक्षक (एर्गोनॉमिक्स और प्रशिक्षण): 03
  • मुख्य विधि सहायक: 54
  • लोक अभियोजक: 20
  • शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक (पीटीआई) - अंग्रेजी माध्यम: 18
  • वैज्ञानिक सहायक/प्रशिक्षण: 02
  • जूनियर अनुवादक हिंदी: 130
  • वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक: 03
  • कर्मचारी और कल्याण निरीक्षक: 59
  • पुस्तकालयाध्यक्ष: 10
  • संगीत शिक्षिका (महिला): 03
  • प्राथमिक रेलवे शिक्षिका: 188
  • सहायक शिक्षिका (महिला जूनियर स्कूल): 02
  • प्रयोगशाला सहायक/स्कूल: 07
  • लैब सहायक ग्रेड III (रसायनज्ञ और धातुकर्मी): 12

हालांकि, इसकी आधिकारिक अधिसूचना अभी जारी नहीं की गई है और उम्मीदवारों जल्द ही अपने अपने रीजनल आधिकारिक वेबसाइट पर इस भर्ती का डिटेल्ड नोटिफिकेशन देख सकेंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट रहने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर पैनी निगाह बनाए रखें। अधिसूचना में पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया, चयन, रिक्ति विवरण और अन्य विवरणों के बारे में विवरण शामिल होंगे।

कैसे कर सकेंगे आवेदन 

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • फिर उम्मीदवारों को खुद को रजिस्टर करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को फॉर्म को सबमिट करना होगा। 
  • आखिरी में उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन का पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें।  

ये भी पढ़ें- पुख्ता इंतजामों के बीच UPPSC PCS प्रीलिम्स परीक्षा की दूसरी शिफ्ट शुरू, केंद्रों पर मजिस्ट्रेट भी तैनात

Latest Education News