A
Hindi News एजुकेशन India Post GDS भर्ती के आवेदन में इस तारीख तक कर लें सुधार, ऐसे करें करेक्शन

India Post GDS भर्ती के आवेदन में इस तारीख तक कर लें सुधार, ऐसे करें करेक्शन

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2024 के लिए जिन उम्मीदवारों ने अप्लाई किया है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करेक्शन विंडो के जरिए अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं।

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2024 के आवेदन में कब तक कर सकते हैं करेक्शन - India TV Hindi Image Source : FILE इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2024 के आवेदन में कब तक कर सकते हैं करेक्शन

India Post GDS Recruitment 2024: जिन उम्मीदवारों ने भारतीय डाक जीडीएस भर्ती के लिए आवेदन किया है उन सभी के लिए एक जरूरी खबर है। जिन आवेदनकर्ताओं को अपने आवेदन में सुधार करना है वे सभी करेक्शन विंडो के जरिए ऐसा कर सकते हैं। करेक्शन विंडो आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर एक्टिव है। 

क्या है करेक्शन करने की आखिरी तारीख 

उम्मीदवार भारतीय डाक जीडीएस भर्ती के आवेदन में 8 अगस्त 2024 तक सुधार कर सकते हैं यानी ये फॉर्म में करेक्शन करने की आखिरी तारीख है। 

कैसे करें करेक्शन? 

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने आवेदन में करेक्शन कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं। 
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें। 
  • फिर एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन करना होगा। 
  • इसके बाद लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। 
  • अब आपका आवेदन पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। 
  • इसके बाद आवेदन पत्र की जांच करें और जहां आवश्यक हो वहां बदलाव करें। 
  • फिर सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें। 
  • आखिरी में आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

कितनी है वैकेंसी 

इस भर्ती अभियान के तहत देशभर के 23 डाक सर्किलों में 44228 ग्रामीण डाक सेवक पदों को भरा जाएगा।

सिलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी?

इस भर्ती में एबीपीएम /जीडीएस और बीपीएम का वेतनमान अलग-अलग है जिसे आप नीच देख सकते हैं। 

  • एबीपीएम /जीडीएस के लिए सिलेक्ट होने पर 10,000-24,470 रुपेय प्रतिमाह
  • बीपीएम  के लिए सिलेक्ट होने पर 12,000-29,380 रुपये प्रति माह 

सैलरी संबंधित उक्त डेटा को आधिकारिक नोटिफिकेशन से लिया गया है। 

ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में कितने किलोमीटर की होगी दौड़? 
आखिर कितनी पढ़ी लिखी हैं Vinesh Phogat? 

Latest Education News