चंडीगढ़ः हरियाणा से सनातन धर्म की लोकप्रियता की बेहद ही रोचक खबर आ रही है, जिसमें भगवद्गीता के श्लोकों के सामुहिक वाचन की घोषणा की गई है. बताया जा रहा है कि इस वर्ष आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में कुल 55,000 स्कूली बच्चे एक साथ भगवद्गीता के 19 श्लोकों का पाठ (वाचन) करेंगे. आपको बता दे कि हर वर्ष इस समारोह का आयोजन किया जाता है.
इस सुखद समाचार की जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई है. आपको बता दे कि इस अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन 17 दिसंबर से 25 दिसंबर तक किया जाएगा. इतना ही नहीं इस बयान में कहा गया है कि 25 दिसंबर को डिजिटल माध्यम से दोपहर 12 बजे श्लोकों का पाठ किया जाएगा, कोरोना के चलते ये एहतियात बरती जा रही है.
आधिकारिक बयान में कहा है कि इस अतंरराष्ट्रिय महोत्सव में कुरुक्षेत्र के नौ हजार छात्र और राज्य के शेष 21 जिलों से अन्य छात्र भी भाग लेंगे. कुरूक्षेत्र में हर साल इस महोत्सव का आयोजन किया जाता है, जिसमें लोग बढ़-चढ़ कर भाग लेते है. हालांकि कोरोना महामारी के चलते डर बना रहेगा, मगर इसके लिए ऑनलाइन माध्यम का चयन किया गया है
Latest Education News