A
Hindi News एजुकेशन कोरोना संकट के बावजूद IIT मद्रास में बरसीं नौकरियां, बनाया प्री-प्लेसमेंट का रिकॉर्ड

कोरोना संकट के बावजूद IIT मद्रास में बरसीं नौकरियां, बनाया प्री-प्लेसमेंट का रिकॉर्ड

पूरी दुनिया इस समय कोरोना संकट से जूझ रही है। भारत सहित दुनिया भर की इकोनॉमी संकट से जूझ रही हैं।

<p>IIT Madras</p>- India TV Hindi Image Source : FILE IIT Madras

पूरी दुनिया इस समय कोरोना संकट से जूझ रही है। भारत सहित दुनिया भर की इकोनॉमी संकट से जूझ रही हैं। नौकरियों पर वैश्विक संकट बरकरार है। लेकिन देश की सबसे प्रतिष्ठित आईआईटी मद्रास में नौकरियों की बारिश जारी है। संस्थान में इस समय प्री प्लेसमेंट जारी है। जिसमें छात्रों को शानदार आफर्स मिल रहे हैं।

आईआईटी मद्रास के प्लेसमेंट सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार के छात्रों को पिछले शनिवार तक 182 प्रस्ताव मिले हैं, जबकि 2019-20 के पूरे शैक्षणिक वर्ष के दौरान सिर्फ 170 आफर्स मिले थे। प्रबंधन के अनुसार प्री-प्लेसमेंट सीजन अब समाप्त हो गया है। आईआईटी मद्रास में अब कैंपस प्लेसमेंट का चरण I कल से शुरू होने वाला है।

आईआईटी अधिकारियों का कहना है कि प्री-प्लेसमेंट ऑफर की बारिश के पीछे एक प्रमुख कारक इसका मजबूत इंटर्नशिप कार्यक्रम है। महामारी के कारण तार्किक प्रतिबंधों को दूर करने के लिए पहली बार इस साल पूरी तरह से इंटर्नशिप ड्राइव का आयोजन किया गया था।

Latest Education News