A
Hindi News एजुकेशन IIT दिल्ली में 1200 से ज्यादा मिले जॉब ऑफर, बड़ी-बड़ी कंपनियों ने छात्रों को किया हायर

IIT दिल्ली में 1200 से ज्यादा मिले जॉब ऑफर, बड़ी-बड़ी कंपनियों ने छात्रों को किया हायर

IIT दिल्ली में इस प्लेसमेंट सीजन में 1200 से ज्यादा जॉब ऑफर किए गए हैं, जिसमें कई सारे इंटरनेशनल ऑफर भी शामिल हैं।

IIT दिल्ली- India TV Hindi Image Source : PTI IIT दिल्ली

IIT दिल्ली के छात्रों को 1,200 से ज़्यादा जॉब ऑफ़र मिले हैं, जिनमें प्री-प्लेसमेंट ऑफ़र (पीपीओ) भी शामिल हैं, जिनमें से लगभग 1,150 छात्रों का चयन अलग-अलग तरीके से किया गया है। इनमें कई सारे इंटरनेशनल ऑफर भी हैं। एकेडमिक ईय़र 2024-25 के लिए प्लेसमेंट सीज़न अभी चल रहा है। आईआईटी दिल्ली ने दावा किया कि लगभग 1,150 छात्रों का यूनिक सेलेक्शन किया गया है। इसकी जानकारी ऑफिस ऑफ करियर सर्विसेज (OCS) के प्रोफेसर-इन-चार्ज ने दी।

50 से अधिक इंटरनेशनल ऑफर

इसके अलावा, छात्रों को जापान, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया, ताइवान, संयुक्त अरब अमीरात, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका सहित कई क्षेत्रों के 15 से अधिक संगठनों से 50 से अधिक इंटरनेशनल ऑफर भी मिले हैं। जानकारी दे दें कि ये प्लेसमेंट सीजन अगले सेमेस्टर के अंत तक चलेगा।

अच्छी रही संस्थान की शुरुआत

प्लेसमेंट सीजन पर बात करते हुए ऑफिस ऑफ करियर सर्विसेज (OCS) के प्रोफेसर-इन-चार्ज प्रोफेसर नरेश वर्मा दातला ने कहा, "IIT दिल्ली की शुरुआत बहुत अच्छी रही है और अब तक यह बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। हमारा मानना ​​है कि आने वाले दिनों में भी इसी तरह के और ऑफर आते रहेंगे। ऑफिस ऑफ करियर सर्विसेज आने वाले दिनों में प्लेसमेंट के लिए आने वाले छात्रों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनियों और जॉब प्रोफाइल की रेंज का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।"

वहीं, आईआईटी दिल्ली के ओसीएस के सह-प्रभारी प्रोफेसर सुरेश नीलकांतन ने कहा, "हम अपने छात्रों की प्रतिभा और क्षमता को पहचानने के लिए अपने भर्तीकर्ताओं की ईमानदारी से सराहना करते हैं, और हम छात्रों को उनकी दृढ़ता और उत्कृष्ट प्रयासों के लिए बधाई देते हैं।"

इन कंपनियों ने लिया भाग

इस साल जॉब पेशकश करने वाले ई-रिक्रूटर्स में अमेरिकन एक्सप्रेस, बार्कलेज, बीसीजी, ब्लूस्टोन ज्वेलरी एंड लाइफस्टाइल, ड्यूश इंडिया, गोल्डमैन सैक्स, गूगल, ग्रेविटन रिसर्च कैपिटल, इंटेल इंडिया, मीशो, माइक्रोन टेक्नोलॉजी, माइक्रोसॉफ्ट, ओला, ओरेकल, पेयू, क्वालकॉम आदि जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं।

Latest Education News