IIMC Round 1 seat Allotment Result: भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) की तरफ से पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राउंड 1 सीट आवंटन 2023 परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimc.admissions.nic.in पर जाकर राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम देख सकते हैं। कैंडिडेट्स को राउंड 1 सीट अलॉटमेंट परिणाम चेर करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।
अपनी इच्छा प्रस्तुत करने की प्रक्रिया के दौरान दो 14 अगस्त से शुरू होकर 18 अगस्त तक चलेगी, उम्मीदवारों को नीचे उल्लिखित विकल्पों का पालन करना होगा:
- फ्लोट (हां- अपग्रेडेशन): हां, मैं काउंसलिंग के अगले दौर में अपनी पसंद को अपग्रेड करना चाहता हूं।
- फ़्रीज़ (नहीं - अपग्रेडेशन): नहीं, मैं आवंटित सीट से संतुष्ट हूं और मैं काउंसलिंग के बाद के दौर में अपग्रेडेशन नहीं चाहता।
- उम्मीदवार को अपनी आवंटित सीट की पुष्टि करने के लिए सीट स्वीकृति शुल्क के रूप में ₹ 20,000 की राशि का भुगतान करना होगा।
कैसे करें चेक
- सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट iimc.admissions.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर, “राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम” पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें।
- अब आपके राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे
- आखिरी में इसे चेक करें और एक प्रिंट ले लें।
डायरेक्ट लिंक से करें चेक
ये भी पढ़ें: जानते हैं इन कारणों की वजह से बच्चे हो जाते हैं एग्जाम में फेल!
Independence Day 2023: इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर इनमें से किसी विषय पर दे सकते हैं भाषण, सभी हैं रोचक
Latest Education News