A
Hindi News एजुकेशन IGNOU July Admission 2023: आवेदन करने की लास्ट डेट करीब, जल्द करें अप्लाई

IGNOU July Admission 2023: आवेदन करने की लास्ट डेट करीब, जल्द करें अप्लाई

IGNOU July Admission 2023: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी यानी IGNOU की तरफ से इग्नू जुलाई 2023 सेशन के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को 20 सितंबर को बंद कर दिया जाएगा।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

IGNOU July Admission 2023:  इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी यानी IGNOU की तरफ से इग्नू जुलाई 2023 सेशन, ऑनलाइन और ओपन और दूरस्थ शिक्षा मोड (ओडीएल) दोनों के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को  20 सितंबर को बंद कर दिया जाएगा। जिन इच्छुक उम्मीदावरों ने अभी तक आवेदन नहीं कर पाया है वे सभी इग्नू की वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर जल्द से जल्द आवोदन कर सकते हैं। 

गौरतलब है कि ऑनलाइन और ओपन और डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम्स दोनों के रजिस्ट्रेशन के लिए विलंब शुल्क 200 रुपये निर्धारित है। कैंडिडेट्स को 20 सितंबर या उससे पहले आवेदन जमा करना होगा। उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। 

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट iop.ignouonline.ac.in पर जाएं। 
  • इसके बाद 'नया पंजीकरण लिंक' पर क्लिक करें। 
  • फिर यह आपको लॉगिन पेज पर ले जाएगा जहां आपको उपयोगकर्ता नाम, आवेदक का पूरा नाम, पता, पासवर्ड, मोबाइल नंबर, कैप्चा और अन्य विवरण भरने होंगे।
  • सफल पंजीकरण के बाद, क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें
  • इसके बाद दस्तावेज़ अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • आखिरी में आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें। 

ये भी पढ़ें: पांच ऐसे पासवर्ड जो सेकेंड्स में होते हैं हैक
यमुना किनारे ही क्यों बनावाया गया 'लाल किला'
 

 

 

Latest Education News