A
Hindi News एजुकेशन IGNOU ने फिर रजिस्ट्रशन की डेट को आगे बढ़ाया, अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

IGNOU ने फिर रजिस्ट्रशन की डेट को आगे बढ़ाया, अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

IGNOU Registration Date Extended: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी(IGNOU) की तरफ से जनवरी सेशन 2023 के लिए ODL और ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की रजिस्ट्रेशन डेट को बढ़ा दिया गया है। जो कैंडिडेट्स आवेदन करने से रह गए हैं, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

इग्नू ने रजिस्ट्रेशन डेट को आगे बढ़ाया(फाइल फोटो)- India TV Hindi Image Source : PTI इग्नू ने रजिस्ट्रेशन डेट को आगे बढ़ाया(फाइल फोटो)

IGNOU Registration Date Extended: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी(IGNOU) ने जनवरी सेशन 2023 के लिए ODL और ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन डेट को बढ़ा दिया है। जिन इच्छुक कैंडिडेट्स ने किसी कारणवश अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे सभी IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। IGNOU द्वारा आवेदन करने की डेट बढ़ाने के बाद कैंडिडेट्स 28 फरवरी 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं। 

ऐसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • इसके बाद कैंडिडेट्स होमपेज पर मौजूद इग्नू वाले लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद एक नए पेज पर ODL प्रोग्राम, ऑनलाइन प्रोग्राम और मेरिट बेस्ड ओडीएल प्रोग्राम वाले लिंक होंगे। 
  • इनमें आप किसी एक पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म भर दें। 
  • इसके बाद आप आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट कर दें। 
  • आखिरी में कैंडिडेट्स आवेदन पत्र की एक हार्ड कॉपी जरूर ले लें। 

ये भी पढ़ें- कभी सोचा है प्लास्टिक स्टूल के बीच में क्यों होता है Hole? जानिए इसकी वजह
UPSC Civil services Exam 2023: आवेदन करने की आज लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई


 

Latest Education News