A
Hindi News एजुकेशन जीनियस हैं तो इन सवालों का जवाब देकर दिखाइए, देखें पढ़ते-लिखते हैं भी या सिर्फ नाटक कर रहे

जीनियस हैं तो इन सवालों का जवाब देकर दिखाइए, देखें पढ़ते-लिखते हैं भी या सिर्फ नाटक कर रहे

कुछ सवाल ऐसे होते हैं जिनका जवाब उन सवालों में ही छिपा होता है। सिर्फ जरूरत होती है तो उन पर ध्यान देने की। ऐसे सवाल हर कॉम्पिटिशन के एग्जाम में पूछे जाते हैं। तो चलिए आप भी ऐसे सवालों को हल के दिखाइए।

कितना दिमाग है आपमें?- India TV Hindi Image Source : BRIGHT SIDE कितना दिमाग है आपमें?

यूं तो पढ़ाई-लिखाई हर कोई कर रहा है। लेकिन सही मायने में उन लोगों की ही पढ़ाई दिखती है जिनका दिमाग तेज काम करता है। या फिर जो लोग दिमाग से काम करते हैं। वरना कई लोग तो सिर्फ दिखावे के लिए ही पढ़ाई करते हैं या मजबूरी में करते हैं क्योंकि पेरेंट्स का उन पर दबाव है। ऐसे में आपके दिमाग को टेस्ट करने के लिए हमारे पास एक बेहतर तरीका है। आपको भी यह तरीका अच्छा लगेगा क्योंकि इसमें आपकी ही भलाई है। आप यह पता कर पाएंगे कि आपका दिमाग कितना तेज काम करता है। या फिर उनलोगों के लिए भी यह फायदेमंद है जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं।

नीचे दिए हुए सवालों का जवाब दीजिए

नीचे आपको कुछ सवाल दिए गए हैं। आपको उन सवालों के सही-सही जवाब देने हैं। उन सभी सवालों के जवाब नीचे लिखे हुए हैं लेकिन आपको पहले खुद से उन सवालों का जवाब देने की कोशिश करना है। जब आप उनका जवाब नहीं दे पाते हैं तब आप नीचे उस सवाल का उत्तर देख सकते हैं। तो चलिए अब चेक करते हैं आपका दिमाग कितना तेज है।

1. आपके पास 5 घोड़े, दो कुत्ते और एक मकड़ी है तो बताइए आपके पास कितने पैर हैं?

Image Source : Bright Sideकितना दिमाग है आपमें?

उत्तर- आपके पास तो दो ही पैर होंगे न?

2. 11+3=2 यह कैसे संभव है?

Image Source : Bright Sideकितना दिमाग है आपमें?

उत्तर- यह संभव है जब आप घड़ी में टाइम देखेंगे तो 11 के तीन घंटे बाद 2 बजता है। तो घड़ी के अनुसार 11+3=2 संभव है।

3. अगर 1=11, 2=22, 3=33, 4=44, 5=55, 6=66
तो बताइए 11=? क्या होगा?

Image Source : Bright Sideकितना दिमाग है आपमें?

उत्तर- 11=1 होगा 

4. एक बस में आप ड्राइवर हैं और उस बस में एक 22 साल की महिला है, एक 35 साल का आदमी है और एक 12 साल का लड़का है। तो बताइए ड्राइवर की उम्र क्या होगी?

Image Source : Bright Sideकितना दिमाग है आपमें?

उत्तर- आप ड्राइवर हैं तो जो आपकी उम्र है वहीं ड्राइवर की उम्र होगी

5. इनमें से कौन सा चोर पकड़ा जाएगा?

Image Source : Bright Sideकितना दिमाग है आपमें?

उत्तर- सबसे दाएं वाला चोर क्योंकि उसने ग्लव्ज़ नहीं पहने हैं और उसने हर जगह अपने उंगलियों के निशान छोड़े होंगे।

ये भी पढ़ें:

Indian Railway: किस ट्रेन को कौन से प्लेटफार्म पर लेना है, यह कैसे तय होता है? जानें यहां

IAS Tina Dabi Success Story: टीना डाबी अपने परिवार की इकलौती IAS नहीं हैं, उनके परिवार के अधिकारियों के बारे में भी जानें

Latest Education News