Bank Jobs: अगर आप बैंक में नौकरी की खोज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। आईडीबीआई बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सभी आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
क्या है आवेदन करने की लास्ट डेट
जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च, 2025 है। इच्छुक कैंडिडेट्स इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें।
कितने पदों पर होगी भर्ती?
इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 650 पदों को भरा जाएगा।
कौन कर सकता है अप्लाई?
जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक(Graduation) की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु सीमा 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए, यानी उम्मीदवार का जन्म 01.03.2000 से पहले और 01.03.2005 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए (दोनों तिथियां शामिल हैं)। संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई?
नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार करियर लिंक पर क्लिक करें और फिर करंट ओपनिंग लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीवार खुद को रजिस्टर करें और अकाउंट में लॉग इन करें।
- कैंडिडेट्स अब आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- इसके बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें।
- आखिरी में आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
ये भी पढ़ें- इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक में निकली भर्ती, अप्लाई करने के लिए कितना पढ़ा लिखा होना जरूरी
Latest Education News