A
Hindi News एजुकेशन ICSI CS Result 2024: प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव के रिजल्ट में किसने किया टॉप, देखें टॉपर्स लिस्ट

ICSI CS Result 2024: प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव के रिजल्ट में किसने किया टॉप, देखें टॉपर्स लिस्ट

ICSI CS Result 2024: आईसीएसआई सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षा के परिणाम को जारी कर दिया गया है। सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल(नए और पुराने सिलेबस) की टॉपर्स लिस्ट को आप नीचे खबर में देख सकते हैं।

ICSI CS प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव परीक्षा परिणाम के टॉपर्स(सांकेतिक फोटो)- India TV Hindi Image Source : FILE ICSI CS प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव परीक्षा परिणाम के टॉपर्स(सांकेतिक फोटो)

ICSI CS Result 2024: आईसीएसआई सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल( 2017 और 2022 के सिलेबस) की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों का अब इंतजार खत्म हो गया है। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया यानी आईसीएसआई(ICSI CS Result 2024) ने सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षा के टॉप 3 टॉपर्स की लिस्ट को आप नीचे खबर में देख सकते हैं। 

जारी की गई टॉपर्स लिस्ट के मुताबिक सीएस एग्जीक्यूटिव परीक्षा में मि विनोद मेहता ने नए सिलेबस के तहत टॉप किया और मनीष ने पुराने सिलेबस के तहत टॉप किया है। वहीं, सीएस प्रोफेशनल टॉपर्स लिस्ट 2024 के अनुसार, भूमिका सिंह ने नए सिलेबस के तहत टॉप किया है और इशिका सोनी ने पुराने सिलेबस के तहत टॉप किया है। 

सीएस एग्जीक्यूटिव टॉपर्स (Old Syllabus)

  • रैंक 1- इशिका सोनी 
  • रैंक 2- काजल प्रमोद तिवारी 
  • रैंक 3- शुभम सुनील चोरडिया 

सीएस एग्जीक्यूटिव टॉपर्स (New Syllabus)

  • रैंक 1- भूमिका सिंह 
  • रैंक 2- हर्षल चन्द्रशेखर क्षीरसागर 
  • रैंक 2- राज समीर भोजनी 
  • रैंक 3- पटवर्धन सोनाली विजय

सीएस प्रोफेशनल टॉपर्स (Old Syllabus)

  • रैंक 1- मनीष 
  • रैंक 2- अनुषा प्रवीण बंसल 
  • रैंक 3- शाह परितोष ज्योति

सीएस प्रोफेशनल टॉपर्स (New Syllabus)

  • रैंक 1- भूमि विनोद मेहता 
  • रैंक 2- मनसा अय्यर आर 
  • रैंक 3- मेहल तुषार शाह

ये भी पढ़ें- ICSI Result June 2024: आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
ICSI Result June 2024: आईसीएसआई सीएस एग्जीक्यूटिव का रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

 

 

Latest Education News