काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है। CISCE 6 अक्टूबर से कक्षा 10 और 12 बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करेगा। सीआईएससीई इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं कर सका। अधूरी परीक्षाओं के कारण छात्रों को विशेष के आधार पर अंक दिए गए थे। ऐसे में जो छात्र इन औसत अंकों से संतुष्ट नहीं हैं वे इस परीक्षा में बैठ सकते हैं।
CISCE ने भी परिणाम की तारीखों की घोषणा पहले ही कर दी है। नवीनतम अधिसूचना के अनुसार, कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा, दोनों का परिणाम 17 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर घोषित किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों का परिणाम इन परीक्षाओं के परिणामस्वरूप बढ़ जाएगा, उन्हें परिषद में मूल अंक और नया प्राप्त करने पर अपनी पिछली अंकतालिका या विवरणी वापस करनी होगी।
ICSE compartment exam dates
ICSE improvement exam dates
Image Source : ICSE ICSE improvement exam dates
ISC compartmental exam dates
Image Source : ISCISC compartmental exam dates
ISC improvement exam dates
Image Source : ISC ISC improvement exam dates Latest Education News