A
Hindi News एजुकेशन ICAI CA May Exam 2025: परीक्षा तारीखें जारी, पढ़ें यहां पूरा शेड्यूल

ICAI CA May Exam 2025: परीक्षा तारीखें जारी, पढ़ें यहां पूरा शेड्यूल

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की तरफ से सीए मई 2025 परीक्षा के लिए तिथियों की घोषणा कर दी गई है।

CA May 2025 की परीक्षा तारीखें जारी- India TV Hindi Image Source : FILE CA May 2025 की परीक्षा तारीखें जारी

ICAI CA May Exam 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया यानी ICAI ने CA मई 2025 परीक्षा के लिए तारीखों की ऐलान कर दिया है। जारी किए शेड्यूल के अनुसार CAI CA मई 2025 फाउंडेशन परीक्षाएं 15 से 21 मई तक आयोजित की जाएंगी। सीए इंटरमीडिएट 2025 परीक्षा 3 मई से लेकर 4 मई तक आयोजित की जाएगी और फाइनल सीए मई 2025 एग्जाम्स 2मई से लेकर 13 मई तक होंगे। वहीं, CA मई 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 1 मार्च से शुरू होगा और बिना लेट फीस के इसके लिए उम्मीदवार 14 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे, जोकि लास्ट डेट है। उम्मीदवार नीचे खबर में डिटेल्ड शेड्यूल को पढ़ सकते हैं। 

शेड्यूल

फाउंडेशन कोर्स परीक्षा इंटरमीडिएट कोर्स परीक्षा फाइनल कोर्स एग्जाम
15 मई, 17 मई, 19 मई और 21 मई 2025 ग्रुप I - 3 मई, 5 मई और 7 मई 2025
ग्रुप II - 9 मई, 11 मई और 14 मई 2025
ग्रुप I - 2 मई, 4 मई और 6 मई 2025
ग्रुप II - 8 मई, 10 मई और 13 मई 2025

एग्जाम टाइमिंग 

नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से आप एग्जाम टाइमिंग को समझ सकते हैं।

  • सीए फाउंडेशन मई 2025 के पेपर 1 और 2 दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होंगे, जबकि पेपर 3 और 4 दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। 
  • सीए मई 2025 इंटर परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होंगे। 
  • ICAI CA फाइनल परीक्षा 2025 के अनुसार, पेपर 1 से पेपर 5 तक दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होंगे। वहीं, पेपर 6 दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। 
  • अंतर्राष्ट्रीय कराधान में पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स परीक्षा (INTT - AT) दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।

Direct Link-  

ये भी पढ़ें-  कौन सा शहर केवल एक दिन के लिए बना था देश की राजधानी?

 

Latest Education News