A
Hindi News एजुकेशन ICAI CA इंटर और फाइनल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां जानें कैसे करें चेक

ICAI CA इंटर और फाइनल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां जानें कैसे करें चेक

ICAI CA Admit card out: जिन कैंडिडेट्स ने आईसीएआई सीए इंटर और फाइनल परीक्षा के लिए आवदेन किया है उनके लिए एक जरूरी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की तरफ से सीए इंटर और फाइनल परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं।

ICAI CA इंटर और फाइनल परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी- India TV Hindi Image Source : FILE ICAI CA इंटर और फाइनल परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी

ICAI CA Admit card out: आईसीएआई सीए इंटर और फाइनल परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इधर ध्यान दें। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने आज इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के लिए सीए 2024 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए। प्रवेश पत्र को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जो उम्मीदवार सीए इंटर और फाइनल परीक्षा में शामिल होंगे वे सभी आधिकारिक वेबसाइट - icai.org पर जाकर चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा। 

कैसे करें चेक 

परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। 

  • सबसे पहल उम्मीदवार आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट eservices.icai.org पर जाएं
  • इसके बाद अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'आईसीएआई सीए मई एडमिट कार्ड 2024'
  • अब, उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल प्रदान करें
  • इसके बाद आईसीएआई सीए मई एडमिट कार्ड 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • आखिरी में आईसीएआई एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करें और इसकी एक हार्ड कॉपी ले लें। 

सीए इंटर परीक्षा के लिए डायरेक्ट लिंक- eservices.icai.org//EForms/configuredHtml/1666/71729/login.html
सीए फाइनल परीक्षा के लिए डायरेक्ट लिंक- eservices.icai.org//EForms/configuredHtml/1666/71730/login.html

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इंटर और फाइनल परीक्षा के लिए सीए मई एडमिट कार्ड 2024 पहले ही डाउनलोड कर लें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति अपने पास रखें। बोर्ड कोई कागजी प्रवेश पत्र जारी नहीं करेगा। उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन सॉफ्ट कॉपी ले जानी होगी। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ अपना पहचान प्रमाण ले जाना आवश्यक है।

कब आयोजित होंगी परीक्षाएं

आईसीएआई इंटरमीडिएट परीक्षा (ग्रुप 1) 3, 5 और 9 मई को आयोजित करेगा जबकि ग्रुप 2 इंटर परीक्षा 11, 15 और 17 मई को आयोजित की जाएगी। ग्रुप 1 के लिए सीए फाइनल परीक्षा 2, 4 और 8 मई को आयोजित की जाएगी। वहीं, ग्रुप 2 की परीक्षाएं 10, 14 और 16 मई को होंगी।

ये भी पढ़ें- 

 

 

Latest Education News