A
Hindi News एजुकेशन IBPS RRB Clerk Result: ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

IBPS RRB Clerk Result: ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने ऑफिस असिस्टेंट (RRB क्लर्क) प्रीलिम्स के नतीजे घोषित कर दिए हैं।

IBPS ऑफिस अस्टिटेंट प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी- India TV Hindi Image Source : FILE IBPS ऑफिस अस्टिटेंट प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी

IBPS RRB Clerk Result: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने ऑफिस असिस्टेंट (RRB क्लर्क) प्रीलिम्स के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जो उम्मीदवार IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे सभी IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर नतीजे देख सकते हैं। कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और जन्म तिथि या पासवर्ड का उपयोग करके अपने नतीजे देख सकते हैं।

उम्मीदवार IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स 2024 रिजल्ट को 4 अक्टूबर तक डाउनलोड कर सकते हैं, यह सुविधा उस तिथि तक उपलब्ध रहेगी। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे रिजल्ट विंडो बंद होने से पहले अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें। उम्मीदवार नीचे दिए डायरेक्ट लिंक या बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

कैसे करें चेक 

नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं
  • इसके बाद उम्मीदवार 'आरआरबी (सीआरपी आरआरबी XIII) के लिए ग्रुप "बी" - ऑफिस असिस्टेंट (बहुउद्देशीय) की भर्ती के लिए सामान्य भर्ती प्रक्रिया' के लिंक पर जाएं। 
  • यह आपको एक नई विंडो पर रीडायरेक्ट करेगा
  • इसके बाद अपना पंजीकरण/रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें
  • इतना करने के बाद IBPS RRB क्लर्क प्रारंभिक 2024 परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • अब अपना IBPS RRB क्लर्क प्रारंभिक 2024 परिणाम डाउनलोड करें। 
  • आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें। 

डायरेक्ट लिंक 

आगे क्या?

जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है वे सभ अब IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट मेन्स परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। परीक्षा की तिथि और अन्य विवरण यथासमय सूचित किए जाएंगे। उम्मीदवारों को नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखते रहने की सलाह दी जाती है।

10 हजार वैकेंसी

अधिकारी और कार्यालय सहायक पदों के लिए लगभग 10,000 रिक्तियों की भर्ती के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- 

कौन सा है भारत का पहला IIM? जानें 

पुलिस की वर्दी में कंधे पर लगी रस्सी को क्या कहते हैं?
 

 

 

Latest Education News