A
Hindi News एजुकेशन IBPS PO और क्लर्क भर्ती परीक्षा 2025 का कैलेंडर जारी, देखें पूरी डिटेल

IBPS PO और क्लर्क भर्ती परीक्षा 2025 का कैलेंडर जारी, देखें पूरी डिटेल

IBPS Calendar 2025: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने IBPS कैलेंडर 2025(टेंटेटिव) को जारी कर दिया है। उम्मीदवार नीचे खबर में संबंधित विवरण को डिटेल में पढ़ सकते हैं।

IBPS PO और कलर्क भर्ती परीक्षा 2025 का कैलेंडर जारी- India TV Hindi Image Source : PIXABAY IBPS PO और कलर्क भर्ती परीक्षा 2025 का कैलेंडर जारी

IBPS Calendar 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन की तरफ से IBPS कैलेंडर 2025(टेंटेटिव) को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। जारी किए गए संभावित कैलेंडर में आरआरबी व पीएसबी की क्लर्क और प्रोबेशनरी ऑफिसर समेत तमाम भर्ती परीक्षा(प्रारंभिक और मुख्य) की तारीखों का विवरण है। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। 

IBPS Calendar 2025: कब कौन सा एग्जाम?

  • जारी किए गए आईबीपीएस कैलेंडर के अनुसार, आरआरबी ऑफिसर स्केल I की प्रारंभिक परीक्षा 27 जुलाई, 2 अगस्त और 3 अगस्त को आयोजित होगी, वहीं ऑफिस असिस्टेंट की प्रारंभिक परीक्षा 30 अगस्त, 6 सितंबर और 7 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। ऑफिसर स्केल I, II और III के लिए मुख्य परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित होगी और 9 नवंबर को ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए आयोजित की जाएगी।
  • आईबीपीएस पीओ की प्रारंभिक परीक्षा 4, 5 और 11 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी। वहीं इसकी मुख्य परीक्षा 29 नवंबर, 2025 को आयोजित होगी। आईबीपीएस पीओ एसओ प्रारंभिक परीक्षा 22 और 23 नवंबर, 2025 को आयोजित होगी। वहीं इसके मेन एग्जाम को 4 जनवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा।आईबीपीएस ग्राहक सेवा सहयोगी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 6, 7, 13 और 14 दिसंबर, 2025 को किया जाएगा। इसकी मुख्य परीक्षा का आयोजिन 1 फरवरी, 2026 को किया जाएगा।

कैसे करें चेक 

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद वे सभी होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें। इतना करने के बाद आपके सामने एक अलग विंडो में शेड्यूल खुल जाएगा। अब उम्मीदवार उसे चेक करें और डाउनलोड कर लें। आखिरी में उम्मीदवार चाहें तो उसका एक प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

डायरेक्ट लिंक

आधिकारिक वेबसाइट पर इस जानकारी के अलावा अभी इसके लिए रजिस्ट्रेशन समेत तमाम विवरण की कोई जानकारी नहीं दी गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखें।

Latest Education News