IBPS Clerk Recruitment 2023: आईबीपीएस क्लर्क भर्ती(2024-25) के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है। जारी नोटिफिक्शन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स अब 28 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें के पहले इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 जुलाई 2023 थी।
पंजीकरण शुल्क
सामान्य श्रेणी के आवेदकों को आईबीपीएस 2024 क्लर्क पंजीकरण शुल्क के रूप में 850 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी), और पूर्व सैनिक (ईएक्सएसएम) उम्मीदवारों को आईबीपीएस क्लर्क 2023 आवेदन के लिए 175 रुपये का भुगतान करना होगा। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - ibps.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर, “सीआरपी क्लर्किल” लिंक पर क्लिक करें।
- “Clerical संवर्ग के लिए सामान्य भर्ती प्रक्रिया - XIII” पर क्लिक करें।
- फिर अगले पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- अब पंजीकरण करें और आईबीपीएस क्लर्क आवेदन पत्र 2023 भरें।
- इसके बाद स्कैन किए गए दस्तावेज़ अपलोड करें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- आखिरी में पेज को डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने 70 हजार से ज्यादा युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया संवाद
Latest Education News