A
Hindi News एजुकेशन IAS Ankita Jain: GATE टॉपर होने के बाद भी तीन बार हुईं UPSC फेल, फिर अगली बार ऐसे हासिल किया AIR-3 रैंक

IAS Ankita Jain: GATE टॉपर होने के बाद भी तीन बार हुईं UPSC फेल, फिर अगली बार ऐसे हासिल किया AIR-3 रैंक

देश में लाखों युवा आईएएस बनने का सपना देखते हैं, इसके लिए वे दिन रात एक कर यूपीएससी की तैयारी करते हैं, पर इस एग्जाम में कुछ ही लोग सफलता प्राप्त कर पाते हैं।

आईएएस अंकिता जैन- India TV Hindi Image Source : ANKITA JAIN/INSTA आईएएस अंकिता जैन

भारत में हर 10 में से 8 युवा चाहता है कि वह आईएएस बनकर अपने मां-बाप का नाम रौशन करे, इसके लिए वे देश की कठिन परीक्षा यूपीएससी में बैठते भी हैं, लेकिन इस परीक्षा में कुछ युवा ही सफल हो पाते हैं। यूपीएससी देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शुमार है। ऐसे में आइए आज हम युवाओं की हौसला अफजाई के लिए एक ऐसे आईएएस की कहानी बताते हैं जो GATE टॉपर थी, लेकिन फिर भी उसे तीन बार यूपीएससी परीक्षा में हार मिली, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार किया और चौथी बार में देश में तीसरा रैंक लाकर सबको चौंका दिया। जी हम बात कर रहे हैं आईएएस अंकिता जैन की...

करती थीं प्राइवेट नौकरी

आईएएस अंकिता जैन ने 2020 की यूपीएससी परीक्षा में आल इंडिया रैंक 3 हासिल की थी। अंकिता यूपीएससी की तैयारी से पहले एक प्राइवेट कंपनी में जॉब भी करती थी, जिसे उन्होंने छोड़कर यह तैयारी शुरू की थी। बता दें कि अंकिता ने कंप्यूटर साइंस में बी.टेक की पढ़ाई की है। जिस दौरान उन्होंने जॉब छोड़ा उस दौरान उनकी सैलरी लाखों में थी।

चौथी बार में मिली सफलता

अंकिता को शुरुआत में यूपीएससी परीक्षा कड़े समय का आभास कराया। अंकिता यूपीएससी परीक्षा में तीन बार असफल रहीं लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और फिर चौथे प्रयास में उन्होंने कामयाबी के झंडे गाड़ दिए और यूपीएससी 2020 की परीक्षा में AIR-3 रैंक ला दिया। बता दें कि अंकिता यूपीएससी टॉपर होने के साथ ही GATE 2016 टॉपर भी हैं।

कहां हैं वर्तमान पोस्टिंग?

जानकारी दे दें कि अंकिता जैन यूपी के आगरा जिले की रहने वाली है, उन्होंने अपनी बी.टेक की पढ़ाई दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी से की है। जानकार हैरानी हो सकती है कि अंकिता जैन की छोटी बहन वैशाली जैन भी एक आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने भी यूपीएससी 2020 परीक्षा में ही 21वीं रैंक हासिल कर कीर्तिमान रच दिया था। वहीं, अंकिता जैन के पति अभिनव त्यागी भी आईपीएस ऑफिसर हैं। अभी अंकिता जैन गोंडा जिले की नई सीडीओ हैं।

अभिनव त्यागी फिलहाल महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की मुलाकात दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान हुई थी। अभिनव ने 2019 में यूपीएससी परीक्षा पास की थी, जबकि अंकिता ने 2020 में। अंकिता जैन को तैयारी के दौरान पति अभिनव से काफी मदद मिली थी। अभिनव की नोट्स से ही अंकिता जैन को तैयारी में मदद मिली।

ये भी पढ़ें:

 

Latest Education News