HPCET 2024 Counselling Schedule: हिमाचल प्रदेश टेक्निकल विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक वर्ष 2024 के लिए एचपीसीईटी का काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। काउंसलिंग शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की थी, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट himtu.ac.in से एचपीसीईटी 2024 काउंसलिंग शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।
एचपीटीयू परिसर में आयोजित किए जाएंगे काउंसलिंग सेशन
एचपीसीईटी 2024 काउंसलिंग सेशन हमीरपुर के दारूही में एचपीटीयू परिसर में आयोजित किए जाएंगे और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन और एचपीसीईटी-2024 के अंकों के आधार पर आयोजित होंगे। यदि सीटें खाली रहती हैं तो कक्षा 12 के अंकों के आधार पर अतिरिक्त सत्र आयोजित किए जाएंगे।
कब शुरू होगी काउंसलिंग
शेड्यूल के मुताबिक, एचपीसीईटी स्कोर के आधार पर एचपीसीईटी 2024 के लिए ऑफलाइन काउंसलिंग 27 जुलाई को होगी। इस बीच, जेईई मेन स्कोर के आधार पर एचपीसीईटी 2024 काउंसलिंग का पहला दौर 25 जुलाई के लिए निर्धारित है। उम्मीदवारों को केंद्रीकृत काउंसलिंग सत्र के दौरान अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ स्व-सत्यापित प्रतियों का एक सेट लाना होगा।
HPCET 2024 Counselling Schedule: कैसे चेक करें
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए काउंसलिंगल शेड्यूल को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार HPTU की आधिकारिक वेबसाइट जाना होगा। ऑफशियल वेबसाइट का पता ये है- himtu.ac.in
चरण 2: इसके बाद 'बी.टेक (डायरेक्ट एंट्री) के लिए काउंसलिंग शेड्यूल 2024 (ऑफ़लाइन मोड)' का उल्लेख करने वाले लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: इसके बाद डिटेल्ड शेड्यूल आपके सामने प्रदर्शित किया जाएगा।
चरण 4: अब इसे चेक करें और डाउनलोड करें।
चरण 5: आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए शेड्यूल का एक प्रिंट आउट ले लें।
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में एक सरकारी प्राइमरी टीचर को कितनी सैलरी मिलती है?
NEET UG परिणाम में 11 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों को मिले शून्य और निगेटिव अंक, जानें कितना रहा सबसे कम स्कोर
Latest Education News