A
Hindi News एजुकेशन सुप्रीम कोर्ट JCA भर्ती में कैसे होगा सेलेक्शन? जानें यहां चयन प्रक्रिया

सुप्रीम कोर्ट JCA भर्ती में कैसे होगा सेलेक्शन? जानें यहां चयन प्रक्रिया

सुप्रीम कोर्ट में निकली जूनियर कोर्ट असिस्टेंट(JCA) भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज समाप्त कर दी जाएगी। इस भर्ती में कैंडडेट्स का चयन कैसे होगा, आइए इस प्रश्न के जवाब को जानते हैं।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

अगर आप सुप्रीम कोर्ट में निकली जूनियर कोर्ट असिस्टेंट(JCA) भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं या कर चुके हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। इस भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया आज खत्म हो जाएगी। ऐस में इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर दें। तय तिथि के बाद आवेदन विंडो बंद कर दी जाएगी और इसके बाद किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे। अब सवाल आता है कि इस भर्ती में सेलेक्शन कैसे होगा या यूं कहें कि सेलेक्शन प्रोसेस क्या है? तो आइए इस खबर के जरिए इस प्रश्न के उत्तर से अवगत होते हैं।

कैसे करें आवेदन 

नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को जमा कर कर सकते हैं। 

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
इसके बाद उम्मीदवारों को होम पेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
कैंडिडेट्स के सामने अब एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को पहले खुद को रजिस्टर करना होगा। 
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद कैंडिडेट्स अपने आवेदन पत्र को भरें।
इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें और फिर पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें। 
आखिरी में उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज का एक प्रिंटआउट ले लें। 

क्या है सेलेक्शन प्रोसेस?

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, टाइपिंग स्पीड टेस्ट, कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट, डिस्क्रिप्टिव टेस्ट एवं इंटरव्यू शामिल है। 

क्या है आवेदन शुल्क? 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके लिए अप्लाई करने वाले एससी/ एसटी/ दिव्यांग उम्मीदवारों को  250 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे। वहीं, अन्य सभी वर्गों से आने वाले उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 1000 रुपये जमा करना होंगे। 

Latest Education News