अगर आप शिक्षक लाइन में सरकारी नौकरी की खोज में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने विभिन्न विषयों के लिए सहायक प्रोफेसरों के 2 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होगी। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं उन सभी को इसके सिलेक्शन प्रोसेस और एग्जाम पेटर्न के बारे में पता होना आवश्यक है।
क्या है सिलेक्शन प्रोसेस, एग्जाम पैटर्न
उम्मीदवार नीते दिए गए स्टेप्स के जरिए सिलेक्शन प्रोसेस और एग्जाम पैटर्न को समझ सकते है।
- चयन प्रक्रिया में स्क्रीनिंग टेस्ट, विषय ज्ञान परीक्षण, साक्षात्कार/ मौखिक परीक्षा शामिल है।
- स्क्रीनिंग टेस्ट में 100 MCQ शामिल हैं और समय अवधि 2 घंटे की है।
- परीक्षा का माध्यम विषय के अनुसार अलग-अलग होता है, जिसमें कई विषयों के लिए द्विभाषी विकल्प भी शामिल हैं।
- कुल अंक 100 हैं और सभी प्रश्न समान अंक के होंगे।
- प्रत्येक प्रश्न में पांच विकल्प (A, B, C, D और E) होंगे।
- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक काटा जाएगा।
- विषय ज्ञान परीक्षण की अवधि 3 घंटे की है और कुल अंक 150 हैं।
- साक्षात्कार का वेटेज 12.5% होगा।
- विषय ज्ञान परीक्षण और साक्षात्कार/ मौखिक परीक्षा के अंकों को जोड़कर पहली मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
कब से शुरू होंगे आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त 2024 से शुरू होगी यानी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इस तिथि से अप्लाई कर सकेंगे। वहीं, कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 27 अगस्त 2024 है, इच्छुक व पात्र उम्मीदवार इस तिथि तक आवेदन कर दें।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार अलग-अलग है, उम्मीदवार नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से समझ सकते हैं।
- सामान्य और अन्य राज्य (पुरुष): 1000 रुपये
- सामान्य और अन्य राज्य (महिला): 250 रुपये
- एससी, बीसी-बी, ईडब्ल्यूएस: 250 रुपये
- विकलांग व्यक्ति (हरियाणा): शून्य
ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: रैगिंग को लेकर शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु का बड़ा बयान, बताया उच्च शिक्षण संस्थानों में एक 'बीमारी'
CSAB 2024 सुपरन्यूमरेरी राउंड का शेड्यूल जारी, यहां देखें पूरा कार्यक्रम
Latest Education News