A
Hindi News एजुकेशन GRSE अपरेंटिस भर्ती में सिलेक्ट होने पर कितना मिलेगा स्टाइपेंड, जानें यहां

GRSE अपरेंटिस भर्ती में सिलेक्ट होने पर कितना मिलेगा स्टाइपेंड, जानें यहां

GRSE अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। आइए इस खबर के जरिए जानते हैं कि इस भर्ती में सिलेक्ट होने पर कितना स्टाइपेंड मिलेगा।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

अगर आपने गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) में निकली अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई किया है तो ये खबर आपके लिए ही है। नौकरी चाहे कोई भी हो लेकिन सैलरी को लेकर उम्मीदवारों के मन में प्रश्न रहता ही है। ऐसे में इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को मन में भी सैलरी को लेकर सवाल होगा ही कि इसमें(GRSE अपरेंटिस भर्ती) में सिलेक्ट होने पर कितना स्टाइपेंड मिलेगा? तो चलिए इस खबर के जरिए हम इस जानकारी से अवगत होते हैं। 

कितने पदों पर होनी है भर्ती?

  • ट्रेड अप्रेंटिस (पूर्व आईटीआई): 90 रिक्तियां
  • ट्रेड अप्रेंटिस (फ्रेशर): 40 रिक्तियां
  • ग्रेजुएट अप्रेंटिस: 40 रिक्तियां
  • टेक्नीशियन अप्रेंटिस: 60 रिक्तियां
  • एचआर ट्रेनी: 6 रिक्तियां

कितनी मिलेगा स्टाइपेंड?

अपरेंटिस कैटेगरी  प्लेसमेंट स्टाइपेंड प्रति माह
ट्रेड अपरेंटिस (फ्रेशर)  कोलकाता

पहले साल- 6000 रुपये

दूसरे साल- 6600 रुपये

ट्रेड अपरेंटिस (EX-ITI) कोलकाता/ रांची 7000 रुपये और 7700 रुपये
ग्रेजुएट अपरेंटिस

कोलकाता

रांची

15000 रुपये

12500 रुपये

टेक्निकल अपरेंटिस

कोलकाता

रांची 

10000 रुपये

9000 रुपये

सिलेक्शन प्रोसेस 

  • ट्रेड अप्रेंटिस (पूर्व-आईटीआई) रिक्तियों के लिए, प्रत्येक ट्रेड/विषय में योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
  • फ्रेशर अप्रेंटिस रिक्तियों के लिए सामान्य मेरिट सूची कक्षा 10/माध्यमिक या समकक्ष परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगी। योग्यता और सीटों की उपलब्धता के क्रम में शामिल होने के बाद ट्रेड आवंटन किया जाएगा।
  • एचआर प्रशिक्षुओं के लिए, उम्मीदवारों को योग्यता परीक्षा में उनके द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। 
  • शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार दस्तावेज़ सत्यापन के बाद साक्षात्कार के लिए उपस्थित होंगे। अंतिम चयन साक्षात्कार में प्रदर्शन (प्राप्त अंकों) के आधार पर होगा।

शैक्षिक योग्यता 

प्रशिक्षु पदों के लिए उम्मीदवारों के पास पूर्णकालिक स्नातक डिग्री और दो वर्षीय पूर्णकालिक प्रथम श्रेणी या मानव संसाधन प्रबंधन / मानव संसाधन विकास / कार्मिक प्रबंधन / औद्योगिक संबंध / सामाजिक कार्य / श्रम कल्याण पाठ्यक्रम में एमबीए / पीजी डिग्री / पीजी डिप्लोमा या समकक्ष में 60 प्रतिशत (एससी / एसटी / ओबीसी / पीएच उम्मीदवारों के लिए 55 प्रतिशत) की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें- 

रेलवे के असिस्टेंट लोको पायलट की सैलरी कितनी होती है? 
ये हैं देश के टॉप MBA कॉलेज, एक से भी कर ली पढ़ाई तो हो जाएगी लाइफ सेट

Latest Education News