SSC CGL 2024 की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। नौकरी चाहे कोई भी हो लेकिन सैलरी को लेकर मन में प्रश्न रहता ही है। ऐसे में SSC CGL 2024 भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के मन में इसकी सैलरी को लेकर प्रश्न होंगे ही। चो चलिए इस खबर के जरिए आज हम आपके इस सवाल के जवाब से आपको अवगत कराते हैं।
SSC CGL 2024: सिलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए विभिन्न विभागों में अलग-अलग पदों पर भर्ती होनी है। तो ऐसे में सभी का सैलरी स्केल भी अलग-अलग ही होगा। आप नीचे गए बिंदुओं के माध्यम से अलग-अलग पे स्केल लेवल को देख सकते हैं।
- पे लेवल 4: 25500-81100 रुपये
- पे लेवल 5: 29200-92300 रुपये
- पे लेवल 6: 35400-112400 रुपये
- पे लेवल 7: 44900-142400 रुपये
क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?
इस रिक्रूटमेंट में उम्मीदवारों का सिलेक्शन दो-स्तरीय कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (CBT) के माध्यम से किया जाएगा। इन परीक्षा को जो लोग पास करेंगे वे सभी अगले चरण यानी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में भाग लेंगे।
जानकारी के मुताबिक, अंतिम नतीजे घोषित होने के बाद उपयोगकर्ता विभागों द्वारा दस्तावेज़ सत्यापन किया जाएगा।
परीक्षा में न्यूनतम योग्यता अंक अनारक्षित के लिए 30 प्रतिशत, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 25 प्रतिशत और अन्य सभी श्रेणियों के लिए 20 प्रतिशत हैं। त्रुटियों का अधिकतम प्रतिशत (न्यूनतम योग्यता मानक) अनारक्षित के लिए 20 प्रतिशत, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 25 प्रतिशत और अन्य सभी श्रेणियों के लिए 30 प्रतिशत है।
ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में क्या निगेटिव मार्किंग होगी?
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में कितने नंबर का पेपर होगा?
Latest Education News