A
Hindi News एजुकेशन ITBP मेडिकल ऑफिसर भर्ती में सिलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी? जानें कंप्लीट डिटेल

ITBP मेडिकल ऑफिसर भर्ती में सिलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी? जानें कंप्लीट डिटेल

अगर आपने ITBP मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए अप्लाई किया है या इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। आइए इस खबर के माध्यम से जानते हैं कि इस भर्ती में सिलेक्ट होने पर कितनी सैलरी मिलेगी?

ITBP मेडिकल ऑफिसर भर्ती में सिलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी (सांकेतिक फोटो)- India TV Hindi Image Source : FILE ITBP मेडिकल ऑफिसर भर्ती में सिलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी (सांकेतिक फोटो)

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) में सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर, स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर और मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। योग्य उम्मीदवार ITBP की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जल्द से जल्द आवेदन कर दें, क्यों कि एप्लीकेशन प्रोसेस को जल्द ही बंद कर दिया जाएगा। आवेदन कने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना होगा। 

अब सवाल आता है कि इस भर्ती में सिलेक्ट होने पर कितनी सैलरी मिलेगी? तो आइए इस खबर के जरिए इस प्रश्न के उत्तर से अवगत होते हैं। 

कितन पदों पर होनी है भर्ती

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 345 पदों को भरा जाना है। इनमें- 

  • सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर: 5 पद
  • स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर: 176 पद
  • मेडिकल ऑफिसर: 164 पद

कितनी मिलेगी सैलरी?

उम्मीदवार नीचे दिए गए प्वाइंट्स के माध्यम से सैलरी को समझ सकते हैं। 

  • सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर: 78800 रुपये से लेकर 209200 रुपये तक (प्रतिमाह), लेवल 12
  • स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर: 67700 रुपये से लेकर 2,08,700 रुपये तक (प्रतिमाह), लेवल 11
  • मेडिकल ऑफिसर्स: 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये तक (प्रतिमाह), लेवल 10

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस? 

जिन अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन सही पाए जाएंगे, उन्हें ई-प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे, जिनमें निर्दिष्ट केंद्रों पर अधिकारियों के नामित बोर्ड द्वारा ‘दस्तावेजीकरण और साक्षात्कार’ के लिए तिथि, समय और स्थान का उल्लेख होगा, जिसके बाद पीएसटी और एमईटी होगा।

इसमें इंटरव्यू 200 अंकों का होगा और यह अभ्यर्थियों के शैक्षणिक अध्ययन के क्षेत्र में उनके सामान्य ज्ञान और क्षमता का परीक्षण करने के लिए आयोजित किया जाएगा, साथ ही अभ्यर्थियों के व्यक्तित्व की प्रकृति, बौद्धिक जिज्ञासा, निर्णय संतुलन और मस्तिष्क की सतर्कता, सामाजिक सामंजस्य की क्षमता, चरित्र की अखंडता, पहल और नेतृत्व की क्षमता का भी परीक्षण किया जाएगा।

कब खत्म होगी आवेदन प्रक्रिया? 

इस भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर को खत्म कर दी जाएगी। उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। 

ये भी पढ़ें- 

कितने पढ़े लिखे हैं भारत के नए चीफ जस्टिस संजीव खन्ना? 

उत्तराखंड में एक लेक्चरर की सैलरी कितनी होती है? इतने पदों पर होनी है भर्ती

Latest Education News