A
Hindi News एजुकेशन RRB NTPC भर्ती में किस पद पर कितनी सैलरी मिलेगी? जानें यहां पूरी डिटेल

RRB NTPC भर्ती में किस पद पर कितनी सैलरी मिलेगी? जानें यहां पूरी डिटेल

RRB NTPC भर्ती में सिलेक्ट होने पर कितनी सैलरी मिलेगी, यह सवाल इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले हर कैंडिडेट के अंतर्मन में होगा ही। तो चलिए इस खबर के जरिए इस प्रश्न के उत्तर को जानते हैं।

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती में सिलेक्ट होने पर कितनी सैलरी मिलेगी (सांकेतिक फोटो)- India TV Hindi Image Source : FILE आरआरबी एनटीपीसी भर्ती में सिलेक्ट होने पर कितनी सैलरी मिलेगी (सांकेतिक फोटो)

अगर आप भी RRB NTPC भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। RRB NTPC में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक बेबसाइट पर चल रही है। इसके लिए जिन इच्छुक कैंडिडेट्स को अप्लाई करना है वे सभी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं के इसमें सिलेक्शन होने के बाद आपको किस पद पर कितनी सैलरी मिलेगी? अगर नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं आज इस खबर के जरिए हम इस जानकारी से ही अवगत होंगे। 

नौकरी चाहे कोई भी हो लेकिन सैलरी को लेकर मन में प्रश्न आना स्वाभाविक है। ऐसे में उम्मीदवारों के मन में RRB NTPC भर्ती में सिलेक्ट होने पर कितनी सैलरी मिलेगी, ये प्रश्न आया ही होगी। सबसे पहले आपको बता दें कि वाणिज्यिक सह टिकट पर्यवेक्षक (सीसीटीएस), स्टेशन मास्टर, मालगाड़ी प्रबंधक (जीटीएम), जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट सह टाइपिस्ट (जेएएटी), और वरिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं। इन पदों पर सिलेक्ट होने पर कितनी सैलरी मिलेगी, इस विवरण को उम्मीदवार नीचे देख सकते हैं। 

किस पद पर कितनी सैलरी?

वाणिज्यिक सह टिकट पर्यवेक्षक (सीसीटीएस)- 35400 रुपये

  • स्टेशन मास्टर- 35400 रुपये
  • मालगाड़ी प्रबंधक (जीटीएम)- 29200 रुपये 
  •  
  • जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट सह टाइपिस्ट (जेएएटी)- 29200 रुपये
  • वरिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट- 29200 रुपये

किस पद के लिए कितनी वैकेंसी? 

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 8113 पदों पर भर्ती की जाएगी इनमें- 

  • वाणिज्यिक सह टिकट पर्यवेक्षक (सीसीटीएस) के लिए 1736 पद
  • स्टेशन मास्टर के लिए 994 पद 
  • मालगाड़ी प्रबंधक (जीटीएम) के लिए 3144 पद
  • जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट सह टाइपिस्ट (जेएएटी) के लिए 1507 पद
  • वरिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट के लिए 732 पद 

ये भी पढ़ें- NIT Patna में एक छात्रा ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट बरामद; मचा हंगामा
एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह होंगे वायुसेना के अगले चीफ, इस तारीख से संभालेंगे कार्यभार

 

Latest Education News